रायपुर। कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के दौरान बैंक की सखियां आम लोगों के लिए बहुत ही मददगार साबित हो रही हैं. बैंक सखियां ग्राम पंचायतों में जाकर पेंशन राशि और महिला जन – धन खातों में प्राप्त हो रही राशि का वितरण कर रही हैं.

जानकारी के अनुसार, लॉकडॉउन के दौरान 25 मार्च से 10 अप्रैल के बीच सखियों के द्वारा 7154 हितग्राहियों को एक करोड़ नौ लाख रुपए का लेन – देन किया गया है. यह सब कोरोना वायरस से संक्रमण से बचने के लिए स्वच्छता एवं सामाजिक दूरी जैसे तमाम नियमों का पालन करते हुए किया जा रहा है.