Indian Bank Special FD: इंडियन बैंक ने ‘इंड सुपर 400 डेज’ नामक एक विशेष एफडी शुरू की है और इसकी ब्याज दरों में 10 आधार अंकों की वृद्धि की है. बैंक की वेबसाइट के अनुसार संशोधित दरें 20 अप्रैल, 2023 से प्रभावी हैं. इंडियन बैंक ने मार्च 2023 को 19 अप्रैल की समय सीमा के साथ ‘इंड सुपर 400 डेज’ नामक इस नए खुदरा सावधि जमा उत्पाद को लॉन्च किया था.
अब इसे 30 जून, 2023 तक बढ़ा दिया गया है. एफडी/एमएमडी के रूप में 400 दिनों के लिए न्यूनतम निवेश 10,000 रुपये से लेकर 2 करोड़ रुपये से कम है. पहले बैंक इस योजना के तहत महिला निवेशकों को अधिक ब्याज दर की पेशकश कर रहा था.
इंडियन बैंक अब आम जनता को 7.25%, वरिष्ठ नागरिकों को 7.75% और बहुत वरिष्ठ नागरिकों को 8.00% ब्याज दर की पेशकश करेगा. इंडियन बैंक 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए 2.80% से 6.70% के बीच ब्याज दर प्रदान करता है.
वरिष्ठ नागरिक एफडी दरें
वरिष्ठ नागरिकों के लिए घरेलू सावधि जमा पर लागू अतिरिक्त ब्याज दर 10 करोड़ रुपये तक की राशि के लिए 0.50% प्रति वर्ष होगी. 15 दिन से 10 साल के लिए किए गए डिपॉजिट पर शॉर्ट टर्म डिपॉजिट, फिक्स्ड डिपॉजिट और मनी मल्टीप्लायर डिपॉजिट स्कीम के लिए कार्ड रेट से ज्यादा रेट मिलेगा. वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली उच्चतम ब्याज दर 7.20% है.
अति वरिष्ठ नागरिक
बैंक ‘5 वर्ष से 10 वर्ष से ऊपर’ जमा बकेट के लिए मानक वरिष्ठ नागरिकों के लिए दी जाने वाली अतिरिक्त दर के अतिरिक्त 0.25% अधिक ब्याज दर (0.50+0.25 = 0.75) प्रदान करता है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- ऑल इंडिया स्टील कांक्लेव 2.0 में आरती स्पंज एंड पॉवर लिमिटेड ने लिया हिस्सा, लोगों को सबसे बेहतर स्टील उपलब्ध करा रही कंपनी, 30 सालों से कायम है विश्वसनीयता
- महाराष्ट्र में होगा खेला! संजय राउत के ऐलान के बाद NCP नेता ने कह दी यह बड़ी बात, अकेले BMC चुनाव लड़ने का दिया था बयान
- जैन मुनिश्री सुधाकर जी महाराज पहुंचे प्राथमिक विद्यालय, विद्यार्थियों को गुस्सा और नशा न करने का दिलाया संकल्प, बोले- ‘मानव जीवन में ज्ञान का विकास अनिवार्य’
- रायपुर में ऑल इंडिया स्टील कांक्लेव : 30 साल से लोगों का भरोसा जीतने वाली Modern Marketing Company ने लिया हिस्सा, PMX को बताया सभी चीजों का वन स्टॉप सलूशन
- MP TOP NEWS TODAY: CM डॉ. मोहन ने बड़वानी को दी करोड़ों की सौगात, सौरभ शर्मा की डायरी ने उगले राज, कांग्रेस संगठन में बदलाव के संकेत, किसान परिवार ने मांगी इच्छा मृत्यु, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें