शिवम मिश्रा, रायपुर। आज से राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल की शुरुआत हो गई है. शनिवार तक बैंककर्मी दो दिनों तक हड़ताल पर रहेंगे. वहीं तीसरे दिन रविवार को साप्ताहिक अवकाश है. इस तरह से आज से लेकर तीन दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. बैंक बंद रहने लेन-देन सहित कारोबार पूरी तरह से ठप रहेगा. छत्तीसगढ़ की बात करे तो यहाँ स्टेट बैंक सहित कुछ प्राइवेट बैंक मिलाकर करीब 1500 शाखाओं में काम-काज नहीं होगा.

जिन मांगों को लेकर बैंककर्मी हड़ताल पर हैं उनमें-
वेतन वृद्धि
सप्ताह में 5 दिन कार्य अवधि
पेंशन 
पारिवारिक पेंशन, स्टॉफ वेलफेयर फंड, दोपहर भोजन समय, आदि.  

छत्तीसगढ़ बैंकत एम्पलाइज एसोसियेशन के महासचिव शिरीष नलगुंडवार के मुताबिक हड़ताल में 12 हजार से अधिक अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं. इस हड़ताल को यनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ने समर्थन दिया है, जिसमें कुल 9 बैकिंग यूनियन शामिल है. इसमें 4 ऑफिसर्स यूनियन और 5 क्लेरिकल सब- अवार्ड स्टॉफ शामिल है.