दिल्ली. मोदी सरकार के बैंकों के मर्जर की घोषणा का विरोध करते हुए देशभर के बैंक कर्मचारी और अधिकारी दो दिन की हड़ताल पर इस महीने रहेंगे. हड़ताल भले दो दिन की रहेगी लेकिन बैंक चार दिन बंद रहेंगे. इसलिए आप अभी से सारे बैंक से जुड़े काम निबटा लीजिए.

बैंक कर्मचारियों की यूनियनों ने ऐलान किया है कि 26 सितंबर और 27 सितंबर को वे देशभर की बैंकों की हड़ताल करेंगे. 28 सितंबर को शनिवार और 29 सितंबर को रविवार को होने के चलते इस महीने लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे.

बैंक यूनियनों ने ऐलान किया है कि अगर सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो वे नवंबर के दूसरे सप्ताह से अनिश्चित काल के लिए हड़ताल करेंगे और आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे.