दिल्ली. आने वाले हफ्ते में बैंक लंबे समय के लिए बंद रहेंगे. चार दिन के लिए बैंक बंद होने के चलते लोगों को इस हफ्ते बैंकिंग से जुड़े काम पहले निपटाने की सलाह बैंक कर्मी दे रहे हैं.
दरअसल केन्द्र सरकार के कई बैंकों के आपस में विलय के फैसले के विरोध में बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों ने हड़ताल का ऐलान कर दिया है. वैसे तो ये हड़ताल 26 और 27 सितंबर को है लेकिन 28 को महीने का आखिरी शनिवार औऱ 29 को रविवार पड़ने की वजह से चार दिन तक बैंक पूरी तरह से बंद रहेंगे.
खास बात ये है कि बैंकों की ये हड़ताल त्यौहारी सीजन शुरू होने से ठीक पहले हो रही है जिसका काफी असर लोगों पर पड़ेगा. इसलिए सलाह दी जा रही है कि बैंकों से जुड़े काम तुरंत निपटा लें.