नई दिल्ली। बैंक से जुड़ा कोई जरुरी कामकाज बाकी हो तो उसे बुधवार तक निपटा लें, क्योंकि बैंक अधिकारियों की एक बार से हड़ताल और सरकारी छुट्टी की वजह से गुरुवार से लगातार चार या कहें कि सात दिन तक कामकाज ठप रहेगा.

देश के 18 वाणिज्यिक बैंकों के चार अधिकारी संगठनों के बैनर तले बैंक आफिसर्स 26-27 सितंबर को हड़ताल पर रहेंगे. ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कान्फेडरेशन की ओर से आहुत इस हड़ताल में एआईईबीऑसी, एआईबीओए, आईएनबीओसी और एनबोबीओ संगठन शामिल हैं. इसके बाद 28 सितंबर को चौथा शनिवार है, वहीं 29 सितंबर को रविवार है. इसके बाद भी बैंक के खुलने के आसार नहीं है, क्योंकि 30 सितंबर को छमाही कामकाज का निपटारा किया जाएगा, वहीं एक अक्टूबर को ज्यादातर स्टॉफ के छुट्टी पर रहने की आशंका है, जिससे कामकाज प्रभावित होगा. रही-सही कसर 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर सार्वजनिक अवकाश की वजह से पूरी हो जाएगी. इस तरह के आपका काम बुधवार को पूरा नहीं हुआ तो फिर अगली बारी अगले सप्ताह गुरुवार को ही हो पाएगा.