बांका। जिले में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दूसरी जाति के लड़के से प्रेम संबंध का विरोध करते हुए पिता ने अपनी 17 वर्षीय बेटी सुप्रिया कुमारी की गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी पिता और बेटे ने गुमशुदगी की झूठी कहानी गढ़ी, लेकिन एक छोटी सी गलती ने पूरी साजिश का राज खोल दिया।

1 जनवरी को लापता, 3 जनवरी को मिला शव

चमरेली गांव निवासी शशि भूषण झा ने 1 जनवरी को बेटी के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई थी। परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। 3 जनवरी को घर से करीब 200 मीटर दूर चमरेली बांध के पास लड़की का शव मिला, जिसका गला रेता हुआ था। मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस ने विशेष टीम बनाकर जांच शुरू की।

घर के अंदर तनाव

जांच के दौरान फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य इकट्ठा किए। पड़ोसियों ने बताया कि पिता और बेटी के बीच कुछ दिनों से लगातार विवाद हो रहा था। इसके बाद पुलिस का शक पिता और बेटे पर गहराने लगा।

कलावा पर मिला खून

जांच के दौरान पुलिस ने देखा कि शशि भूषण के हाथ में बंधे कलावा (मौली) पर खून लगा था। सैंपल जांच में खून बेटी का ही निकला। सख्त पूछताछ में पिता और बेटा टूट गए।

गला दबाकर बेहोश किया

आरोपी पिता ने कबूल किया कि बेटी का अफेयर परिवार को मंजूर नहीं था। विवाद के बीच पहले गला दबाकर उसे बेहोश किया, फिर चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है और दोनों को हिरासत में ले लिया गया है।