Bihar Crime: बिहार के बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र में 11 अप्रैल 2025 को विलासी नहर के पास एक सिर कटा शव मिलने से सनसनी फैल गई थी. शव की पहचान केंदुआर निवासी बिहारी यादव के रूप में हुई. पुलिस ने 24 घंटे के भीतर इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी रिंकू कुमारी सहित तीन आरोपियों बालेश्वर हरिजन और बिजुला देवी को गिरफ्तार कर लिया है.
कई पुरुषों के साथ था पत्नी का अवैध संबंध
जांच में पता चला कि, रिंकू कुमारी का गांव के कुछ पुरुषों के साथ अवैध संबंध था. जब बिहारी यादव को इसकी जानकारी हुई, तो उसने रिंकू के साथ मारपीट शुरू कर दी और खर्च देना बंद कर दिया. इससे नाराज रिंकू ने हत्या की साजिश रची. उसकी मुलाकात जेल में कुछ अपराधियों से हुई थी, जहां उसने योजना बनाई. जेल से निकलने के बाद रिंकू ने बालेश्वर हरिजन को 35,000 रुपये की सुपारी देकर बिहारी की हत्या करा दी.
11 अप्रैल को बालेश्वर और बिजुला ने धारदार हथियार से बिहारी यादव का गला रेतकर उसकी हत्या की और शव को नहर में फेंक दिया. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर मृतक का कटा हुआ सिर, हत्या में प्रयुक्त हथियार, रिंकू का खून से सना कपड़ा, और मृतक का मोबाइल बरामद कर लिया है.
6 अप्रैल को लौटा था बिहार
बता दें कि मृतक बिहारी यादव 6 अप्रैल को कोलकाता से लौटा था और इंग्लिश मोड़ पहुंचने पर रिंकू से फोन पर बात की थी. इसके बाद उसका संपर्क टूट गया. शुरुआत में रिंकू ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की और गांव के सुनील यादव व उनके बेटे सिन्टु यादव पर हत्या का आरोप लगाया, लेकिन गहन पूछताछ में उसने सच उगल दिया.
पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि, आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. इस क्रूर हत्या ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी थी, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से मामला सुलझ गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें