Banke Bihari Temple Vrindavan. बांके बिहारी मंदिर में जाने वाले श्रद्धालु यहां जाने से पहले मंदिर प्रशासन की गाइडलाइन के बारे में जान लें. क्योंकि अब यहां मंदिर प्रशासन ने मंदिर मार्ग में जगह-जगह बैनर पोस्टर लटका दिए हैं. जिसमें यहां आने वाले भक्तों से अपील की गई है. साथ ही इसका शत प्रतिशत पालन करने की अपाल की गई है.
ये धर्म स्थल है पर्यटन स्थल नहीं…
बांके बिहारी के दर्शन के लिए रोजाना लाखों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं. इनके लिए मंदिर प्रशासन ने रास्ते भर में बैनर लगाकर उनसे अपील की है. जिसमें श्रद्धालुओं से मंदिर के अंदर मर्यादित वस्त्रों में रहने को कह गया है. प्रशासन का कहना है कि ये एक धार्मिक स्थल है कोई पर्यटन स्थल नहीं. इसलिए मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते और गलियों में पोस्टर लगाकर लोगों से अपील की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : कान खोलकर सुन लो, दुकान खाली कर दो तुरंत… भाजपा नेत्री ने मुस्लिम दुकानदारों को दिया अल्टीमेटम, बोलीं- मैं ताबड़तोड़ हमला करूंगी
पोस्टर में मंदिर प्रबंधन ने विनम्र आग्रह करते हुए लिखा है कि ‘सभी महिलाएं एवं पुरुष मंदिर में मर्यादित वस्त्र पहनकर ही आएं. छोटे वस्त्र, हाफ पेन्ट, बरमूड़, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, कटी-फटी जीन्स, चमड़े की बेल्ट एवं अमर्यादित वस्त्र पहनकर ना आएं’.
कई मंदिरों में लागू है ये नियम
बता दें कि ये मर्यादा देश के कई मंदिरों में लागू हैं. भारत के अधिकतर मंदिरों में अब इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि देवस्थानों में भक्त मर्यादित कपड़े पहनकर आएं. पुरी के श्रीजगन्नाथ मंदिर में भी ये नियम लागू है. वहीं तिरुपति बालाजी समेत देश के ज्यादा मंदिरों में इस नियम का पालन कराया जा रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें