दिल्ली. नवंबर में दीवाली होने के कारण लोग अभी से फेस्टिव मूड में आ गए हैं. दीवाली के सप्ताह भर पहले से ही करवा चौथ, धनतेरस और कई त्यौहार शुरु हो जाते हैं. त्योहारों की शुरुआत के साथ ही छुट्टियों की मौसम शुरू हो जाता है. नवंबर महीने की शुरुआत में बैंकों की लंबी छुट्टियां पड़ने वाली है.
महीने के शुरुआत में ही बैंक 5 दिनों के लिए बंद हो रहे हैं. आरबीआई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक 7 नवंबर को बैंकों में दीवाली की छुट्टी होगी, 8 नवंबर को गोवर्धन पूजा और 9 नवंबर को भाईदूज के कारण उत्तर प्रदेश के बैंक बंद रहेंगे. वहीं 10 नवंबर को दूसरे शनिवार होने के कारण कई बैंक बंद रहेंगे और 11 नवंबर को रविवार की छुट्टी रहेगी. ऐसे में नवंबर की शुरुआत में ही बैंक की लंबी छुट्टियां पड़ रही है.
7 नवंबर से लेकर 11 नवंबर तक उत्तर प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में बैंक बंद रह सकते हैं. बैंकों में लंबी छुट्टियां न हो इसके लिए अक्सर सरकार लंबी छुट्टियों पर रोक लगा देती है. ऐसे में हो सकता है कि सरकार कामकाज प्रभावित न हो इसके लिए लंबी छुट्टियों पर रोक लगा दे, लेकिन हमारी सलाह है कि अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई काम बता है तो उसे सरकार के आदेस आने का इंतजार न करें बल्कि पहले ही निपटा लें.