अक्टूबर महीने में त्योहारों की बौछार के बीच बैंकिंग सुविधाओं को लेकर बड़ी खबर आई है. अगर आप बैंक जाकर अपना जरूरी काम निपटाने की सोच रहे हैं, तो कल यानी 7 अक्टूबर का तारिख आपको दो बार सोचने पर मजबूर कर सकता है. वजह—भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपनी छुट्टियों की लिस्ट में 7 अक्टूबर को कुछ खास राज्यों के लिए बैंक बंद रखने का निर्देश दिया है.

कौन-कौन से राज्य रहेंगे प्रभावित?

RBI के मुताबिक, 7 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, ओडिशा और चंडीगढ़ में स्थित बैंक ब्रांच बंद रहेंगी. इन राज्यों में यह छुट्टी महर्षि वाल्मीकि जयंती और कुमार पूर्णिमा के चलते मान्य की गई है. वहीं देश के बाकी इलाकों में बैंक सुचारू रूप से खुले रहेंगे.

बैंक नहीं खुलेंगे तो क्या होगा?

इन राज्यों के लिए कल बैंकिंग सुविधाओं के ताले बंद रहेंगे. अमूमन त्योहारों के दौरान शाखाओं में भारी भीड़ रहती है, लेकिन कल इन चार राज्यों के ग्राहक बैंकिंग से जुड़ा कोई भी ऑफलाइन काम नहीं कर पाएंगे. हालांकि, ऑनलाइन बैंकिंग, एटीएम और डिजिटल ट्रांजेक्शन नॉर्मल रूटीन के मुताबिक चलते रहेंगे.

क्यों दी गई है छुट्टी?

RBI की हॉलिडे लिस्ट में 7 अक्टूबर को छुट्टी धार्मिक और सांस्कृतिक वजहों से घोषित की गई है. महर्षि वाल्मीकि जयंती मुख्य तौर पर उत्तर भारत में मनाई जाती है, जबकि कुमार पूर्णिमा ओडिशा और खास दक्षिणी राज्यों में त्योहार के रूप में मनाई जाती है. इसलिए इन क्षेत्रों में बैंक शाखाओं को बंद रखने का आदेश जारी हुआ है.

क्या करें ग्राहक—प्लान ऐसे बनाएं

अगर आप हिमाचल, कर्नाटक, ओडिशा या चंडीगढ़ में रहते हैं, तो कल बैंकिंग से जुड़ा कोई भी काम निपटाने का प्लान टाल दें. देश के अन्य हिस्सों में बैंक खुले रहेंगे, लेकिन त्योहारों के सीजन की वजह से शाखाओं में भीड़ ज्यादा हो सकती है. अक्टूबर में दिवाली, धनतेरस, करवाचौथ जैसे बड़े त्योहार हैं, ऐसे में RBI की बैंक हॉलिडे लिस्ट जरूर देख लें. छुट्टियों के हिसाब से बैंक जाते वक्त पहले ऑनलाइन लिस्ट की जांच कर लें, ताकि कोई जरूरी काम अधूरा न रह जाए.

भविष्य में कब और कहां रहेंगी छुट्टियां?

यह महीना त्योहारों के कारण बैंक हॉलिडे का सीजन माना जाता है. अक्टूबर में कई राज्यों में अलग-अलग दिन ब्रांच बंद रहेंगी—कोई दिवाली पर, कोई करवा चौथ पर, कोई राज्य के स्थानीय पर्व पर. RBI हर साल अपनी छुट्टियों की राज्यवार लिस्ट जारी करता है, जिसमें सभी जानकारी मिल जाती है.