देहरादून। राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड द्वारा निर्वाचन के दृष्टिगत भारतीय स्टेट बैंक की समस्त शाखाओं को 28 दिसंबर 2024 और 29 दिसंबर 2024 को जनसामान्य के लिए आवश्यकतानुसार खुला रखने के निर्देश दिए गए हैं। नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन के कार्यक्रम की अधिसूचना दिनांक 23.12.2024 को निर्गत हो चुकी है।

रविवार को खुलेंगे बैंक

राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि प्रत्याशियों की जमानत धनराशि चालान के माध्यम से जमा कराये जाने एवं प्रत्येक प्रत्याशी द्वारा निर्वाचन व्यय के लिए पृथक बैंक खाता नामांकन करने से कम से कम एक दिन पहले खोले लिये जाएं। 28 दिसंबर यानि आज 29 दिसंबर 2024 को बैंको में अवकाश होने के कारण निर्वाचन से संबंधित उपरोक्त कार्यवाही बाधित हो रही है। अतः राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड द्वारा भारतीय स्टेट बैंक की समस्त शाखाओं को आज और कल निर्वाचन के दृष्टिगत जनसामान्य के लिए आवश्यकता अनुसार खुला रखने के निर्देश दिये हैं।

READ MORE : राजकीय इंटर कॉलेज में जुमे की नमाज के लिए छुट्टी देने पर प्रिंसिपल सस्पेंड, धरने पर उतरे शिक्षक

23 जनवरी को होगा मतदान

बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव के लिए 27 दिसंबर से नामांकन पत्र खरीदने की प्रक्रिया शुरु हो गई है। 30 दिसंबर 2024 तक नामांकन पत्र खरीदे जाएंगे। वहीं 31 दिसंबर, 2024 और 1 जनवरी, 2025 तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 2 जनवरी को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक तक नाम वापसी की प्रक्रिया चलेगी। तीन जनवरी को चुनाव चिन्ह बांटे जाएंगे। जिसके बाद 23 जनवरी को नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान होंगे। उसके बाद 25 जनवरी को सुबह 8 बजे से वोटों की शुरु होगी।