हकीमुद्दीन नासिर, महासमुंद. चुनाव आचार संहिता लागू होने के 72 घंटे के भीतर संपत्ति विरूपण की कार्रवाई संबंधित नगरपालिका और जनपद पंचायत के कर्मचारियों को करनी होती है, लेकिन महासमुंद जिले के जनपद पंचायत महासमुंद के ग्रामीण इलाकों में आज भी संपत्ति विरूपण की कार्रवाई पूरी नहीं हुई है. शासकीय भवन और निजी कॉलोनियों की दीवारों पर आज भी वॉल पेंटिग और पोस्टर लगे हैं.

ये मामला ग्राम पंचायत मचेवा का है. जहां शासकीय बंगले की बाउंड्री और निजी कालोनी के मेन गेट पर आचार सहिंता लाहू होने के बाद भी पोस्टर और वाॅल पेंटिग देखने को मिल रही है. जो चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है. नियमानुसार 9 अक्टूबर को चुनाव आचार संहिता लगाए जाने की घोषणा हुई थी. तब से लेकर 72 घंटे के भीतर इसे हटाकर रिपोर्ट देनी होती है.

जब इसकी जानकारी संबंधित जनपद सीईओ को दी गई तो उन्होंने कहा कि सारे पोस्टर, बैनर, वाॅल पेंटिग हटा दी गी है. लेकिन अभी यदि कहीं ऐसी बात है तो संबंधित सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें