रायपुर। इन दिनों चीन का बनाया ‘टिक टॉक’ सोशल मीडिया का सबसे पॉपुलर ऐप बन गया है. यही वजह है कि रोजाना इसके यूजर्स की संख्या बढ़ती जा रही है. टिक टॉक में अश्लीलता परोसने के साथ ही देखने वाले लोगों में भी लगातार इजाफा हुआ है. लेकिन अब एक बार फिर भारत में टिक टॉक को बैन करने की मांग उठने लगी है. भारत में टिक टॉक बैन को लेकर ट्विटर पर टॉप ट्रेंड कर रहा है. लोग कह रहे हैं कि भारत अभी भी सुरक्षित हाथों में है.

दरअसल भारत और पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस से जूझ रहा है. यह वायरस चीन से ही निकला है. जिसे अब ‘चाइनीज़ वायरस’ कहा जा रहा है. भारत में चीन के खिलाफ भावनाएं उभर रही हैं. भारत में टिक टॉक पर प्रतिबंध लगाने की मांग भी उठने लगी है. देश में कुछ ही घंटों में ही टिक टॉक को बैन करने को लेकर अब तक 16 हजार से भी अधिक ट्वीट्स किए जा चुके हैं. शनिवार सुबह से ही यह ट्विटर पर ट्रैंड कर रहा हैं.

पहले भी बैन की उठ चुकी है मांग

इससे पहले भी नवंबर 2019 में हीना दरवेश ने मुंबई हाई कोर्ट में जनहित याचिका लगाई थी जिसमें कहा गया था कि यह ऐप अपराधों और मौतों का कारण बन रहा है. टिक टॉक पर पिछले साल मद्रास हाई कोर्ट ने प्रतिबंध लगा दिया था, जिसे बाद में हटा लिया गया.

देखिए ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे मिम्स

https://twitter.com/bhanupratapbala/status/1258996293923418113

https://twitter.com/navneetpandeyy/status/1258952992868483077

https://twitter.com/AbhishekSoni908/status/1258932133407662083

https://twitter.com/jimcastic_/status/1258962015047102466