पटना। शहर के कुम्हरार स्थित बापू परीक्षा परिसर ने देशभर में नया रिकॉर्ड बनाया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि यह देश का सबसे बड़ा और अत्याधुनिक परीक्षा केंद्र बन चुका है, जहां एक साथ 21,000 परीक्षार्थी परीक्षा दे सकते हैं। यहा से पूरे बिहार की ऑनलाइन और ऑफलाइन परीक्षाओं का संचालन और मॉनिटरिंग की जाएगी।
तीन ब्लॉकों में परीक्षा व्यवस्था
परिसर के ब्लॉक A और B को हाइब्रिड मोड में तैयार किया गया है, जहां ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार की परीक्षाएं कराई जा सकती हैं। इन ब्लॉकों में पहले 7,500-8,500 परीक्षार्थियों की क्षमता थी, जिसे बढ़ाकर अब लगभग 11,000 ऑनलाइन परीक्षार्थियों की सुविधा कर दी गई है। वहीं ब्लॉक C में लगभग 3,000 परीक्षार्थी एक साथ परीक्षा दे सकेंगे।
अत्याधुनिक सुरक्षा और तकनीकी निगरानी
परिसर में सुरक्षा के लिए 944 CCTV कैमरे, सिग्नल जैमर, बैगेज स्कैनर, मेटल डिटेक्टर और डोर फ्रेम डिटेक्टर लगाए गए हैं। सभी गतिविधियों की निगरानी कंट्रोल रूम से की जाती है, जिससे परीक्षा प्रणाली को और अधिक पारदर्शी और सुरक्षित बनाया गया है।
परीक्षार्थियों के लिए आधुनिक सुविधाएं
यहां 24 एस्कलेटर, 9 बड़े लिफ्ट, व्हीलचेयर सुविधा, दिव्यांग-मित्र वॉशरूम, RO पेयजल, पावर सब-स्टेशन और DG सेट उपलब्ध हैं। साथ ही, 60 एकड़ में मल्टीलेवल पार्किंग विकसित करने की योजना भी है।
राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं का आयोजन
इस परिसर में अब तक UPSC, BSSC, NTA, RRB NTPC, STET, LIC, डाक विभाग सहित कई प्रमुख संस्थाओं की परीक्षाएं सफलतापूर्वक आयोजित की जा चुकी हैं। आनंद किशोर ने कहा कि यह केंद्र अब देश के आदर्श परीक्षा केंद्रों में शामिल हो चुका है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


