रायपुर.मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 27 जनवरी को सुबह 9: 30 बजे समाज कल्याण विभाग एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की महती परियोजना के अंतर्गत कलेक्टोरेट गार्डन में बनायी गई पहली बापू की कुटिया का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही वे रायपुर शहर के विभिन्न गार्डन और कॉलोनियों में बनायी जाने वाली 49 बापू की कुटिया के निर्माण के लिए भूमिपूजन भी करेंगे। मुख्यमंत्री इस मौके पर शहर के उद्यानों, पार्को में लगाए गए 100 ओपन एयर जिम का भी लोकार्पण करेंगे।इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री रमैश बैस करेंगे।
गौरतलब है कि बुजुर्गो को स्वस्थ माहौल देने, उन्हें मनोरंजन के साधन मुहैया करवाने के लिए ‘बापू की कुटिया’ प्रोजेक्ट को लाया गया है। बापू की कुटिया एक पारदर्षी झोपड़ीनुमा बड़ा कमरा बनाया गया है, जो पूरी तरह से फर्निश है। यहां टेबल, कुर्सी, कूलर, टीवी रखा गया है। यहां बुजुर्ग लोग शतरंज, कैरम आदि खेलकर व गपषप कर सुखद अनुभव कर सकेंगे। कलेक्टर उद्यान में पहली कुटिया बनायी गई है, शहर में इस तरह की 50 कुटियों का निर्माण कराया जाएगा। इन कुटियों का संचालन स्वयंसेवी संस्थाओं और मोहल्लावासियों के सहयोग से किया जाएगा। अधिकांष कुटियों का निर्माण उद्यानों में किया जाएगा, क्योंकि यहां पेड़-पौधे और स्वच्छ और स्वस्थ माहौल मिलता है। यह अपनी तरह का पहला और अनोखा कॉन्सेप्ट है, क्योकि बुजुर्ग घर में अकेले पड़ जाते है। उनके साथ हंसने, बोलने के लिए कोई नही होता। ऐसे मे एक कुटिया में जहां उनके हमउम्र के कई लोग होंगे, वहां वे हंस-बोल सकते हैै। कई उद्यानों में बुजुर्गों को सुबह-षाम आप चौपाल लगाकर बातें करते देखते होंगे। उन्हें ‘बापू की कुटिया’ एक सुरक्षित स्थल प्रदान करेगा। इसी तरह शहरवासियों को एक स्वस्थ्य महौल प्रदान करने उद्यानों और पार्को में 100 ओपन एयर जिम के उपकरण भी लगाए गए है ताकि लोग इनका लाभ उठाकर अपने आप को स्वस्थ्य रख सके।