दीपक ताम्रकार, डिंडौरी। कलेक्टर द्वारा अधिवक्ता नीरज शर्मा से की गई अभद्र व्यवहार को लेकर अधिवक्ताओं ने शुक्रवार की दोपहर को मोर्चा खोल दिया। उनके खिलाफ विरोध प्रकट किया है। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रेवा पांडे की अध्यक्षता में संघ की बैठक जिला न्यायालय परिसर के बार रूम में हुई। बैठक में कलेक्टर द्वारा की गई अभद्र व्यवहार के विरोध में संघ ने निंदा प्रस्ताव पारित कर डीएम के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की हैं।

पीडि़त अधिवक्ता नीरज शर्मा ने जिला अधिवक्ता संघ को लिखित आवेदन प्रस्तुत किया है। जिसे बैठक में उपस्थित अधिवक्ताओं को पढ़कर सुनाया गया है। संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने कलेक्टर रत्नाकर झा के द्वारा की गई दुव्र्यवहार को लेकर घोर निंदा की है।

Read More : संत भय्यू महाराज आत्महत्या: 3 साल में 32 गवाह और 150 पेशी, शिष्या पलक, मुख्य सेवादार विनायक और ड्राइवर शरद दोषी, सभी को 6-6 साल की सजा 

संघ द्वारा पारित प्रस्ताव को मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन, मुख्यमंत्री एवं कमिश्नर को प्रेषित करने का निर्णय लिया है। अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि अगर कलेक्टर के विरूद्ध समुचित कार्रवाई नहीं की गई तो अधिवक्ता संघ ठोस कदम उठाने पर मजबूर होगा।

Read More : MP में आग की तीन घटनाएंः बिल्डिंग के सामने खड़ी कार में अचानक लगी आग, छिंदवाड़ा और शिवपुरी में 2 दुकानों में आग लगने से सामान जलकर खाक 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus