पंजाब एवं हरियाणा हरियाणा हाईकोर्ट में आज कोई काम नहीं होगा। जानकारी के अनुसार श्री मुक्तसर साहिब में वकील के साथ पुलिस अधिकारियों द्वारा अमानवीय व्यवहार करने के मामले को लेकर बार काउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा ने अनिश्चित समय के लिए हड़ताल का ऐलान किया है।

उन्होंने आरोप लगाए हैं कि पुलिस इस मामले में उचित जांच नहीं कर रही है। इस संबंध में वकीलों का कहना है कि वकील के साथ मारपीट और अमानवीय व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मियों को सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने मांग की है कि इस मामले की जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी को सौंपी जानी चाहिए।

Bar Council of Punjab and Haryana announces indefinite strike, no work in High Court today
श्री मुक्तसर साहिब के एस.एस.पी को तुरंत प्रभाव से निलंबित किया जाए इसके साथ ही वकील के खिलाफ दर्ज एफ.आई.आर. को भी रद्द किया जाए। आपको बता दें कि इस मामले को लेकर श्री मुक्तसर साहिब के SP(D) रमनदीप सिंह भुल्लर सहित सी.आई.ए. इंचार्ज रमन कंबोज और चार कॉन्स्टेबल हरबंस सिंह, भुपिंदर, गुरप्रीत सिंह और दारा सिंह के खिलाफ बीती देर रात केस दर्ज किया गया है।