दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट के चार जजों के खुलकर चीफ जस्टिस आफ इंडिया के विरोध में आ जाने के बाद न्यायपालिका में भूचाल आ गया है. पीएम मोदी समेत पूरी सरकार इस मामले पर दूर से नजर बनाए हुए है, वहीं इस घटना के बाद उपजे हालात से निपटने के लिए बार काउंसिल की टीम सामने आई है. बार काउंसिल ने पहले ही कह दिया था वह इस मामले को निपटाने के लिए जो भी बन पड़ेगा वो करेगी. साथ ही बार काउंसिल ने राजनीतिक दलों से इस मामले से दूर रहने को कहा था.
इसी कड़ी में आज बार काउंसिल की सात सदस्यीय टीम शाम 7.30 बजे मुख्य न्यायाधीश जस्टिस दीपक मिश्रा से मिलेगी. बार काउंसिल की टीम चीफ जस्टिस से मिलकर जजों के साथ उनके मतभेदों को सुलझाने की कोशिश करेगी. बार काउंसिल आफ इंडिया के चेयरमैन मनन कुमार मिश्रा ने कहा कि हम इस मामले को हल करने के लिए जो भी बन पड़ेगा करेंगे, ये न्यायपालिका का आंतरिक मामला है. हम इसे बातचीत के जरिए निपटा लेंगे.
अब सबकी नजरें शाम 7.30 बजे होने वाली इस मीटिंग पर टिकी हैं. देखना है कि इस मीटिंग में कोई नतीजा निकलता है या फिर ये गतिरोध आगे भी जारी रहेगा.