Barabanki Election Results 2024: उत्तर प्रदेश के लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन कर बीजेपी को चिंता में डाल दिया है। बाराबंकी से ताल ठोक रहे पीएल पुनिया के बेटे ने इस चुनाव में बीजेपी की राजरानी रावत को करारी शिकस्त दी है। तनुज पुनिया को जहां इस चुनाव में 7 लाख 19 हजार 927 वोट मिले। वहीं बीजेपी प्रत्याशी को 5 लाख 04 हजार 223 वोट मिले हैं।

भगवान वराह के पुनर्जन्म की धरती 

बाराबंकी भगवान वराह के पुनर्जन्म की धरती   है। इसे साधु संतों की तपस्या की स्थली भी माना जाता है। यह पूर्वांचल का प्रवेश द्वार भी है। यहां पर महाभारत युग के कुछ अंश भी मिले हैं। 

अनुसूचित जाति की आरक्षित सीट

यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। यहां से वर्तमान सांसद उपेंद्र सिंह रावत को टिकट दिया था। लेकिन उनका अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी ने टिकट बदला था। तनुज पुनिया की बात करें तो वे कांग्रेस के दिग्गज नेता पीएल पुनिया के बेटे हैं। उन्हें 2019 में कांग्रेस ने टिकट दिया था लेकिन वे हार गए थे। वहीं राजरानी 2014 में सपा के टिकट पर चुनाव लड़ी थी लेकिन वह भी हार गई थी। 

आजादी के बाद इस सीट पर 17 बार लोकसभा चुनाव हुए हैं। कांग्रेस को 6, बीजेपी को 3 और सपा, बसपा भी यहां से जीत चुकी है। 2009 के चुनाव में पीएल पुनिया ने 25 साल बाद कांग्रेस की वापसी कराई थी। 2014 में मोदी लहर में प्रियंका रावत ने बीजेपी की वापसी कराई थी। 2019 में उपेंद्र रावत ने 1 लाख 10 हजार 140 वोटों से जीत दर्ज की थी।   

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H