बाराबंकी. लोनी कटरा थाना क्षेत्र के शाहपुर सिदवी गांव से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक अफसर ने शिकायतकर्ता के सामने उसकी परेशानी दूर करने के लिए ऐसी मांग रखी कि कोई सोच भी नहीं सकता. पीड़ित ने बिजली बिल ठीक कराने की फरियाद की थी. लेकिन इसके बदले में अधिकारी ने उसके सामने शर्मनाक शर्त रख दी. शिकायतकर्ता ने अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार गौतम पर गंभीर आरोप लगाया है.

शिकायतकर्ता किसान है. जिसने आरोप लगाया है कि प्रदीप कुमार ने बिजली बिल ठीक कराने के बदले कहा कि ‘बिल सही कराना है तो अपनी पत्नी को अकेले में भेजो’. जानकारी के मुताबिक गलत रीडिंग से किसान का बिजली बिल बढ़ गया था. जिसे सुधारने के बदले अधिकारी ने घटिया शर्त रखी. किसान ने IGRS पोर्टल के जरिए MD से इस मामले में शिकायत की.

इसे भी पढ़ें : नतिनी पर उमड़ा ‘दादा’ योगी का प्यार : भतीजी की शादी के बाद घर के बच्चों के बीच समय बिता रहे सीएम योगी, दुलार करते सामने आया वीडियो

‘तुम्हारी पत्नी बहुत सुंदर है’- प्रदीप कुमार

प्रार्थी की ओर से दिए गए शिकायत पत्र के मुताबिक, 13 मार्च 2024 को अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार निरीक्षण करने के लिए आए थे. वो प्रार्थी के घर पर भी गए. तभी उक्त अधिकारी ने कहा कि ‘तुम्हारी पत्नी बहुत सुंदर है’. जिसके बाद वह चला गया. अगले दिन गलत रीडिंग करके बिल बढ़ा दिया गया. जिसके बाद 16 मार्च 2024 को प्रार्थी ने इसकी शिकायत की. तब प्रदीप ने उसके सामने ऐसी गंदी शर्त रखी.

इसे भी पढ़ें : बरेली फैक्ट्री ब्लास्ट मामला : धमाके में मरने वालों के खिलाफ दर्ज हुआ केस, इस वजह से हुआ मुकदमा

अब 40 हजार रुपये का भी इंतजाम कर लेना- प्रदीप कुमार

इसके बाद 31 जनवरी 2025 को प्रार्थी फिर से शिकायत के लिए दफ्तर पहुंचा. जहां बाहर में एक मोड़ के पास उसे प्रदीप मिल गया. जब प्रार्थी ने अनुरोध किया तो उसने कहा कि अब तुम्हे अपनी पत्नी को भी अकेले में भेजना पड़ेगा और 40 ह जार रुपये का भी इंतजाम कर लो, तभी तुम्हारा कनेक्शन चालू हो पाएगा. प्रार्थी ने इस मामले में अधिकारी के खिलाफ जांच कर दंड देने की मांग की है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें