अमेठी. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे कांग्रेस के नेता मोहम्मद अकबर ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला एक चुटकुले के ज़रिए किया. उन्होंने इस चुटकुल के जरिए पीएम मोदी को सबसे बड़ा फेंकने वाला बताकर हमला बोला.  हुआ यूं कि अकबर जब मंच पर अपना भाषण खत्म करने वाले थे. तभी मंच पर मौजूद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें पीएम मोदी के ऑस्ट्रेलिया वाला किस्सा सुनाने को कहा.

इसका ज़िक्र करते हुए मोहम्मद अकबर ने बोलना शुरु किया. अकबर का लतीफा कुछ यूं था कि मोदी जब ऑस्ट्रेलिया गए. बड़े-बड़े दावे किए तो एक शख्स उनके पैरों पर गिर गया. इस शख्स ने कहा कि मुझे अपना गुरु बना लिया. मोदी ने पूछा कि आप कौन हैं और क्यों मेरा शिष्य क्यों बनना चाहते हैं. इस पर चरणों में गिरे शख्स ने कहा कि वो तेज़ बॉलर ब्रेट ली है. अब तक उसे लगता था कि वो सबसे तेज़ फेंकता था. लेकिन आपको सुनकर लगा कि मेरे से तेज़ आप फेंकते हो. जैसे ही लोगों ने ये चुटकुला सुना लोग तालियां बजाते हुए हंसने लगे.

इस सभा में अकबर ने यूपीए सरकार के दौरान लोगों को मिले खाद सुरक्षा कानून, आरटीआई और दूसरे अधिकारों का ज़िक्र करते हुए कहा कि बीजेपी के मोदी शासनकाल में जनता को कोई अधिकार नहीं मिला.