Barabanki News. बाराबंकी जनपद के थाना व कस्बा सतरिख में मटर खेत की रखवाली की रखवाली करने गए किसान की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई. हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
सतरिख के मोहल्ला गढ़ी से कुछ दूरी पर प्रतिदिन की भांति धर्मेंद्र वर्मा (55) अपने खेत की रखवाली कर रहा था. अधेड़ किसान की धारदार और नुकीले हथियारों से सिर पर हमला कर हत्या कर दी गई. खेत में तोड़कर रखी गई मटर उठाने सोमवार की भोर गए परिजनों ने तख्त पर खून से लथपथ किसान का शव देखा तो चीख पड़े. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना पर स्थानीय पुलिस के अलावा अपर पुलिस अधीक्षक व सीओ सदर की टीम पड़ताल कर रही है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
थाना व कस्बा के मोहल्ला गढ़ी निवासी धर्मेंद्र का खेत कस्बा से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर है. उसने इतने मटर लगा रखी है. खेत की रखवाली करने के लिए वह रात में खेत पर ही सोता था. रविवार की रात को भी वह खेत पर सोने गया था. शाम को तोड़कर रखी गई मटर को मंडी ले जाने के लिए सोमवार की भोर जब परिजन खेत पहुंचे तो देखा धर्मेंद्र का शव खून से लथपथ तख्त पर पड़ा हुआ था. शव देखकर परिजन चीख पड़े. चीख सुनकर खेतों में रहे किसान भी मौके पर पहुंचे.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2023/02/image-112-1024x576.jpg)
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक