बाराबंकी. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का पड़ाव अब बाराबंकी पहुंच चुका है. पूर्व मंत्री नकुल दुबे और वरिष्ठ कांग्रेस नेता छत्तीसगढ़ के राज्य प्रभारी डा. पीएल पुनिया के नेतृत्व में प्रादेशिक भारत जोड़ो यात्रा निकाली गई. इस यात्रा मे नेत्रहीन लोग भी हुए शामिल हुए.
प्रादेशिक भारत जोड़ो यात्रा नगर के गांधी आश्रम से राष्ट्रगान के बाद रवाना हुई. वहीं पूर्व मंत्री नकुल दुबे ने कहा कि हमारे देश के कुछ नेता विदेश दौरे पर गए हैं और इस्टइंडिया कंपनी को लाने के लिए विदेश दौरे पर गए हैं. हमारी यात्रा का उद्देश्य राहुल गांधी को भविष्य में देश का प्रधानमंत्री बनाना है. कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो देश की जनता का उद्धार कर सकती है. हमारी यात्रा अवध क्षेत्र के 11 जिलो से होकर निकलेगी.
इसे भी पढ़ें – UP में भी अब पदयात्रा निकालेगी कांग्रेस, इतने हजार किमी चलने का लक्ष्य
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी राजस्थान में ‘भारत जोड़ो’ यात्रा पर हैं. रविवार सुबह बूंदी में उन्होंने अपनी पैदल यात्रा शुरू की. इसी बीच अचानक उन्होंने यात्रा से ब्रेक लिया और हेलीकॉप्टर से सवाई माधोपुर पहुंचे. यहां राहुल के पहुंचने से पहले ही एक चार्टर प्लेन चकचेनपुरा हवाई पट्टी पहुंच चुका था. दरअसल, इसी प्लेन से राहुल गांधी शिमला जा रहे हैं. हिमाचल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद नए सीएम के तौर पर सुखविंदर सिंह सुक्खू का शपथ ग्रहण है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक