दिल्ली। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की किताब ‘अ प्रॉमिस्ड लैंड’ ने देश के सियासी गलियारों में बवाल मचा दिया है। वो राहुल गांधी को लेकर एक के बाद एक खुलासे कर रहे हैं।
ओबामा की किताब ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ-साथ सोनिया गांधी और कांग्रेस के लिए काफी असहज स्थिति पैदा कर दी है। ओबामा ने अपनी किताब में एक और रहस्योद्घाटन करते हुए लिखा है कि सोनिया गांधी ने मनमोहन सिंह को इसलिए प्रधानमंत्री बनाया था क्योंकि मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री बनाने से उन्हें व राहुल गांधी को कोई खतरा नहीं था।
अपनी किताब में ओबामा ने लिखा है कि बहुत सोच विचार के बाद ही मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री बनाया गया था। प्रधानमंत्री के रूप में मनमोहन सिंह को इसलिए चुना गया था क्योंकि बिना किसी राष्ट्रीय राजनीतिक जनाधार वाले मनमोहन सिंह सोनिया गांधी के बेटे राहुल गांधी के लिए कोई खतरा नहीं पैदा कर सकते थे। सोनिया का मानना था कि राहुल आगे चलकर कांग्रेस पार्टी की कमान संभालने वाले थे, ऐसे में उन्हें पार्टी के किसी बड़ी शख्सियत से खतरा नहीं होना चाहिए।