संभल. समाज में आज भी जातिवाद की घटिया सोच खत्म नहीं हुई है. कई जगहों पर दलितों से भेदभाव किया जा रहा है. सेलून पर नाई ने एक अनुसूचित जाति के लोगों के बाल काटने से साफ इंकार कर दिया. उसने कहा कि दलितों के बाल काटने पर सवर्ण लोग सेलून में नहीं आएंगे.

पूरा मामला यूपी के संभल जिले का है. गुन्नौर कोतवाली इलाके के गांव महमूदपुर में नाई ने अनुसूचित जाति के लोगों के बाल काटने से इंकार कर दिया. इस पर ग्रामीण एकत्र हो गए. मामला पुलिस तक पहुंचा, तो बाद में दोनों पक्षों में सहमति बन गई. तय हुआ कि नाई गांव में दुकान करेगा, तो सभी लोगों के बाल काटेगा.

बता दें कि गांव महमूदपुर के रहने वाले धर्मवीर नाई की गांव में ही हेयर सेलून हैं. गांव में अनुसूचित जाति, ओबीसी व सामान्य वर्ग के लोग रहते हैं. सभी लोग दुकान पर बालों की कटिंग कराने आते हैं. शुक्रवार को सैलून पर अनुसूचित जाति का एक व्यक्ति बालों की कटिंग कराने पहुंचा, तो उसने मना कर दिया.

अनुसूचित जाति वर्ग के व्यक्ति ने वापस घर जाकर अपने परिजन व समाज के लोगों को बताई. इसके बाद अनुसूचित जाति वर्ग के सभी लोग एकत्र होकर नाई की दुकान पर पहुंच गए. उन्होंने नाई से उनके बाल न काटने का कारण पूछा, तो कारण स्पष्ट नहीं बताया. इसके बाद अनुसूचित जाति वर्ग के कुछ लोगों ने गुन्नौर कोतवाली में शिकायत कर दी.

इसे भी पढ़ें – जातिवाद का जहर : श्रीमद्भागवत पाठ के लिए दलितों ने दिया था चंदा, भंडारे में प्रसाद खाने पहुंचे तो अपमानित कर भगाया, दी जातिसूचक गालियां

शिकायत पर पुलिस ने नाई व अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को कोतवाली बुला लिया. पुलिस के पूछने पर नाई ने बताया कि गांव में अन्य वर्ग के लोग अधिक हैं. उन्होंने कहा कि अगर वह अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के बाल काटेगा, तो वह लोग उससे कटिंग नहीं कराएंगे. इसके बाद नाई ने गांव में दुकान करने से मना कर दिया.

बाद में पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों में राजीनामा हो गया. जिसमें तय हुआ कि यदि वह गांव में दुकान चलाएगा, तो सभी जातियों के बाल काटने का काम करेगा. लेकिन सोचने की बात यह है कि आज भी जाति के नाम पर सार्वजनिक जगहों पर लोगों से भेदभाव किया जा रहा है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक