Barefoot Walking in Winter: कई लोग सुबह घर के अंदर, छत, आंगन या बाहर भी बिना चप्पल या जूते के चलने लगते हैं. कुछ लोग इसे नेचुरल लाइफस्टाइल मानते हैं, तो कुछ को लगता है कि इससे शरीर मजबूत होता है. लेकिन क्या ठंड के मौसम में नंगे पांव चलना सेहत के लिए फायदेमंद है या यह आदत आगे चलकर नुकसान पहुंचा सकती है?
दरअसल, सर्दियों में जमीन और फर्श का तापमान काफी कम होता है, जिसका सीधा असर पैरों पर पड़ता है. ऐसे में आज हम इसके फायदे और नुकसान दोनों पहलुओं को आसान भाषा में समझते हैं.
Also Read This: ठंड में बालों की हर समस्या का एक उपाय: गरम सरसों के तेल से सिर की करें मालिश, फिर देखें कमाल
सर्दियों में नंगे पांव चलने के संभावित फायदे
- ब्लड सर्कुलेशन में सुधार: ठंडी सतह पर थोड़ी देर चलने से पैरों की नसें सक्रिय होती हैं, जिससे रक्त संचार बेहतर हो सकता है.
- नसों और मांसपेशियों की सक्रियता: जमीन के सीधे संपर्क से पैरों की छोटी मांसपेशियां और नर्व एंडिंग्स एक्टिव रहती हैं.
- प्रकृति से जुड़ाव: मिट्टी या घास पर कुछ देर चलना मानसिक रूप से सुकून देने वाला हो सकता है.
ध्यान रखें, ये फायदे तभी माने जाते हैं जब व्यक्ति पूरी तरह स्वस्थ हो और समय बहुत सीमित हो.
Also Read This: घर पर बनाएं नेचुरल और असरदार होममेड लिप स्क्रब, लिप्स की ड्राइनेस होगी खत्म!
सर्दियों में नंगे पांव चलने के नुकसान
- ठंड लगना और सर्दी-जुकाम का खतरा: ठंडी जमीन से शरीर का तापमान गिर सकता है, जिससे सर्दी, खांसी या बुखार की आशंका बढ़ जाती है.
- जोड़ों में दर्द: ठंड का असर पैरों से होते हुए घुटनों और कमर तक पहुंच सकता है, खासकर बुजुर्गों में.
- एड़ी फटना और त्वचा की समस्या: ठंडी और सूखी सतह से पैरों की त्वचा रूखी हो जाती है, जिससे एड़ियां फट सकती हैं.
- डायबिटीज या कमजोर इम्युनिटी वालों के लिए जोखिम: ऐसे लोगों में पैरों में सुन्नता, जख्म या इंफेक्शन का खतरा ज्यादा रहता है.
- नसों पर नकारात्मक असर: ज्यादा देर तक ठंड के संपर्क में रहने से नसें सिकुड़ सकती हैं, जिससे दर्द या झनझनाहट हो सकती है.
Also Read This: लाल या नारंगी गाजर? सेहत के लिए कौन सी है ज्यादा फायदेमंद, खरीदने से पहले जरूर जान लें
क्या करें और क्या न करें
- अगर नंगे पांव चलना ही चाहते हैं तो केवल धूप में और 5 से 10 मिनट से ज्यादा नहीं.
- मिट्टी या घास पर चलें, ठंडे मार्बल या टाइल्स से बचें.
- बाद में पैरों को अच्छी तरह धोकर मोजे पहन लें.
Also Read This: नए साल 2026 में भूलकर भी न दें ये तोहफे, वरना रिश्तों पर पड़ सकता है असर
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


