लखनऊ। उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर है। जहां सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित किया गया है। साथ ही विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं। बरेली मंडल आयुक्त जांच अधिकारी होंगे। जांच होने तक अलंकार अग्निहोत्री डीएम कार्यालय शामली से अटैच रहेंगे।

सोमवार को अलंकार अग्निहोत्री ने बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट के पद से इस्तीफा दिया था। अलंकार अग्निहोत्री ने प्रयागराज के माघ मेले में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के साथ हुई घटना को लेकर अपना विरोध जताया था। उन्होंने राज्यपाल और निर्वाचन आयोग को 7 पेज का इस्तीफा भेजा था। जिसमें लिखा था कि ‘अब केंद्र एवं राज्य सरकार में न ही जनतंत्र है और न ही गणतंत्र है, बस भ्रमतंत्र है। देश में अब देशी सरकार नहीं विदेशी जनता पार्टी की सरकार है।’

ये भी पढ़ें: शंकराचार्य के शिष्यों से मारपीट और UGC को लेकर बरेली मजिस्ट्रेट ने नाराज होकर दिया इस्तीफा, मोबाइल भी किया बंद!

गौरतलब है कि बरेली नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने सरकारी नीतियों विशेषकर UGC के नए नियमों और शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद से जुड़े मामले से राज थे। इसके बाद सोमवार गणतंत्र दिवस को उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। अलंकार अग्निहोत्री ने सोमवार देर रात अपना सरकारी आवास भी खाली कर दिया। इससे पहले वे जिलाधिकारी अविनाश सिंह आवास पर मिलने पहुंचे थे। उन्होंने आरोप लगाया है कि जिला अधिकारी आवास पर उन्हें 45 मिनट तक बंधक बनाकर रखा गया।

ये भी पढ़े: ‘मैं शंकराचार्य पर टिप्पणी करने योग्य नहीं’, अविमुक्तेश्वरानंद से विवाद पर कवि कुमार विश्वास ने प्रशासन को दी नसीहत, कहा- संयम से काम लेना चाहिए था