
बरेली. महालक्ष्मी गैस एजेंसी में सोमवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया. यहां पर सिलेंडर फटने (Bareilly cylinder blast) से आग लग गई. हादसा कितना बड़ा था इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि 3 मिनट में करीब 350 से 400 सिलेंडर फटे. ये धमाके इतने जोरदार थे कि सिलेंडरों के टुकड़े 500 मीटर दूर तक जाकर खेतों में गिरे. इतना ही नहीं धमाके की आवाज भी 2-3 किमी दूर तक गूंजी.

जानकारी के मुताबिक, रजऊ परसपुर गांव के बाहर महालक्ष्मी गैस एजेंसी में दोपहर में सिलेंडर से भरा ट्रक खड़ा हुआ था. ट्रक के केबिन में अचानक आग लग गई. जिसके बाद आग की चपेट में आने से एक के बाद एक सिलेंडर फटने लगे (Bareilly cylinder blast). देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री आग की चपेट में आ गई.
इसे भी पढ़ें : ‘बेटे का कफन तैयार रखना’! आरोपियों ने युवक को घर के बाहर बुलाया, जन्मदिन पर ही दे दिया ऐसा तोहफा, परिवार में छाया मातम

जिसके बाद मौके पर फोर्स पहुंची. सबसे पहले गोदाम जाने वाले रास्तों को सील किया गया. घटना के 45 मिनट बाद फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. करीब 4 बजे गोदाम और ट्रक में लगी आग पर काबू पाया गया. हालांकि इसमें राहत की बात ये है कि दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें