बरेली. जिले के एक स्कूल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक छात्रा को मदद मांगने पर उसे नजरअंदाज कर दिया गया. उल्टा उसे सजा दे दी गई. बताया जा रहा है कि स्कूल में परीक्षा के दौरान छात्रा को पीरियड्स आ गए. जिसके बाद उसने हेडमास्टर को बताया और उनसे मदद मांगी. छात्रा ने हेडमास्टर से सेनेटरी पैड की मांग की. लेकिन उन्होंने छात्रा की मदद नहीं की. उल्टा उसे क्लास से बाहर निकाल दिया.

जानकारी के मुताबिक हेडमास्टर ने छात्रा को करीब एक घंटे तक क्लास के बाहर खड़ा कर दिया. लड़की के पिता का आरोप है कि हेडमास्टर ने समस्या को नजरअंदार कर बच्ची को सजा दी. जिससे बच्ची शारीरिक और मानसिक रुप से परेशान हुई है. इस मामले के बाद पिता ने इसकी शिकायत डीएम, जिला विद्यालय निरीक्षक, महिला कल्याण विभाग और राज्य महिला आयोग से की है.

इसे भी पढ़ें : …लड़की लेकर आओ..! वार्डन का जेलर पर गंभीर आरोप, कहा- ‘अय्याशी करना चाहता है, लड़की नहीं लाने पर हटा दिया जाता है, अब मुझे प्रेशर डालता है’

संगठनों ने की निंदा

वहीं मामले में विद्यालय निरीक्षक का कहना है कि इसकी जांच चल रही है. कई संगठनों ने इस मामले की निंदा करते हुए कार्रवाई की मांग की है. महिला कल्याण विभाग ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है.