लखनऊ. बरेली में हुए बवाल के बाद से राजनीति जोरों पर है. कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने इसे लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा देश में 2 कानून चला रही है. एक कानून जो हमारे सुप्रीम कोर्ट और संविधान के तहत है और दूसरा भाजपा का हिंदू-मुसलमान. यह भाजपा का कानून है. इसी कानून के तहत वे देश में सांप्रदायिक तनाव व्याप्त करना चाहती है. उन्होंने बरेली में भी ऐसा ही किया था. जिस तरह से ‘आई लव मोहम्मद’ के नाम पर नफरत पैदा की गई थी, वह एक अक्षम्य अपराध है. जब विपक्ष लोगों के जख्मों पर मरहम लगाना चाहता है तो उन्हें भी रोका जा रहा है.
रविवार को सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने भी इस मुद्दे पर भाजपा को घेरा था. उन्होंने कहा था कि एक पोस्टर दिखाने पर आप हाथ-पैर तोड़ दोगे, टांग में गोली मार दोगे, ये कहां का न्याय है? मुजफ्फरनगर की सड़कों के उपर कांवड़ यात्रा के दौरान उत्पात मच रहा था, कितनों के पैर में गोली मारी आपने? घरों के अंदर किसी ने झंडा लगा दिया या पोस्टर लगा दिया I Love Mohammed का तो आप उसका घर सील कर दोगे या घर तोड़ने का नोटिस जारी कर दोगे. दो कानून क्यों चल रहे हैं, ये क्यों हो रहा है देश में?
इसे भी पढ़ें : बरेली विवाद पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का विवादित बयान, कहा- पोस्टर दिखाने पर गोली मार दोगे, कांवड़ के दौरान कितनों के पैर में गोली मारी?
बता दें कि बीते शुक्रवार (26 सितंबर) को जुमे की नमाज के बाद बड़ा बवाल हो गया था. ‘I Love Muhammad’ लिखे बैनर और पोस्टर लेकर लोगों का एक समूह सड़कों पर उतर आया था. देखते ही देखते मामला बिगड़ गया था. पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज किया, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई थी. वहीं पुलिस ने मामले में मौलाना तौकीर रजा समेत अब तक कुल 73 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. पुलिस ने 125 नामजद, 3000 अज्ञात लोगों पर FIR दर्ज की है. पुलिस 39 उपद्रवियों से पूछताछ कर रही है. वहीं बवाल की जांच SIT ने शुरू कर दी है. एसआईटी 1 महीने में अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेगी.
मौलाना तौकीर रजा ने मुस्लिमों से शहर के इस्लामिया ग्राउंड में प्रदर्शन करने की अपील की थी. जुमे की नमाज खत्म होते ही भीड़ अचानक सड़क पर उतर आई थी. फिर जबरन ग्राउंड में जाने की जिद पर अड़ गई थी. पुलिस ने पहले उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने. देखते ही देखते भीड़ ने धार्मिक नारे लगाते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दी. छतों से पत्थर फेंके और मामला सुलझने के बजाया और ज्यादा बिगड़ गया था. हालात बिगड़ने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया और सीओ सिटी ने टियर गैस का गोला छोड़ा. उपद्रव की यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के बिहारीपुर रोड पर हुई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें