बरगढ़ : ओडिशा के बरगढ़ जिले में एक दुखद घटना में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी। शनिवार को रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। रिपोर्ट के अनुसार, पारिवारिक विवाद के कारण व्यक्ति ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी। यह घटना ओडिशा के बरगढ़ जिले के गैसिलाट थाने के जानकेड़ा गांव में हुई।
पुलिस मौके पर पहुंची और जांच जारी है, घटना के बाद पति फरार हो गया है। हाल ही में 9 सितंबर को ओडिशा के बौध जिले में एक चौंकाने वाली घटना में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। बताया गया है कि व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी पत्नी का गला रेत दिया।
रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना बौध के कंटामाल थाना क्षेत्र के चरभट्टी गांव में हुई। मृतका उसी गांव की रहने वाली है और उसकी पहचान अंजलि तारिया के रूप में हुई है। कथित हत्यारे की पहचान सरबे नायक के रूप में हुई है, वह अपराध के बाद से फरार है।

कथित तौर पर यह जोड़ा पिछले चार सालों से शादीशुदा था और उनकी तीन साल की एक बेटी भी है। कथित तौर पर पति और उसकी पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। गुस्से में आकर पति ने धारदार हथियार से महिला का गला रेत दिया। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की विस्तृत जांच की।
- दो महीने बाद हुआ मृत उप अभियंता का ट्रांसफर, नगरीय प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने…
- दादा बना ‘वहशी दरिंदा’: 65 साल के बुजुर्ग ने 13 साल की पोती का किया रेप, हैवानियत ऐसी कि जानकर दहल उठेगा दिल
- देर रात बीजेपी विधायक के बेटे का हंगामा: समर्थकों के नगर निगम परिसर में की जमकर नारेबाजी, कहा- मैंने ही बनवाया था फूट जाए तो बाद में मत बोलना…
- सीधी में दर्दनाक सड़क हादसा: खड़े ट्रक से टकराई बोलेरो, तीन की मौत, तीन लोग घायल, CM डॉ मोहन ने जताया दुख
- Raipur Crime News : युवक पर जानलेवा हमला, दो आरोपी गिरफ्तार, देशी कट्टा और जिंदा कारतूस जब्त