सुशील सलाम,कांकेर. जिले के गोविंदपुर में सुबह से ही ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. वो इसलिए की एनएच 30 के किनारे एक भालू पेड़ पर चढ़ कर बैठा हुआ है. जिसे देखने लोगों की भीड़ उमड़ गई है. भालू के आबादी जनित क्षेत्र में घुसने की खबर लगते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है.
स्थानीय निवासियों के मुताबिक सुबह करीब 6 बजे भालू नवीन साहू के निवास में बाउंड्रीवाल के अंदर नीम पेड़ पर चढ़ गया. नीम के पेड़ में मधुमखियों का छत्ता है. आशंका जताई जा रही है कि शहद के लालच में भालू पेड़ पर चढ़ गया होगा. सुरक्षा के मद्देनजर पेड़ के आस पास वन विभाग की टीम लकड़ी का घेरा बना रही है. ताकि भालू पेड़ से उतरकर एकाएक बस्ती की तरफ रुख न कर सके.
बस्ती के पास पहाड़ियों में काफी संख्या में भालू है जिससे आये दिन भालू बस्ती की ओर खाने की तलाश में बस्ती की ओर रुख करते रहते है. लोगों की भीड़ के चलते भालू को पेड़ से उतार जंगल की ओर खदेड़ने अभियान चलाने में भी दिक्कते आ रही है.
देखें वीडियो…
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=yKiOxom8YQI[/embedyt]