हमेशा राजनीतिक बदलावों का गढ़ माने जाने वाली बरनाला विधानसभा सीट इस बार फिर सरकार के हाथ से निकल गई है। कांग्रेस के उम्मीदवार कुलदीप सिंह काला ढिल्लों ने 28,226 वोट हासिल कर जीत दर्ज की। आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार हरिंदर सिंह धालीवाल को 26,079 वोट मिले, जबकि भाजपा के उम्मीदवार केवल सिंह ढिल्लों 17,937 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। चौथे स्थान पर रहे निर्दलीय उम्मीदवार गुरदीप सिंह बाठ, जिन्हें 16,893 वोट प्राप्त हुए।
AAP को बगावत पड़ी भारी
कांग्रेस की जीत में जहां पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत अहम रही, वहीं आम आदमी पार्टी में आंतरिक फूट का कांग्रेस को फायदा मिला। आम आदमी पार्टी, जो बाकी सीटों पर अच्छा प्रदर्शन कर रही थी, बरनाला जैसे मजबूत गढ़ में हार का सामना करना पड़ा।
पहली बार चुनाव लड़कर जीते ढिल्लों
कुलदीप सिंह काला ढिल्लों, जो बरनाला कांग्रेस के अध्यक्ष हैं, ने पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा और शानदार प्रदर्शन किया। इससे पहले उनके दिवंगत भाई सीरा ढिल्लों ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। कुलदीप की इस जीत को उनकी राजनीतिक पारी की मजबूत शुरुआत माना जा रहा है।
- बंदूक की नोक पर युवती से गैंगरेप: 3 दरिंदों ने बारी-बारी से लूटी अस्मत, खाकी पर लगे ये गंभीर आरोप
- अलीगढ़ में कोहरे का कहर : यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, आधा दर्जन वाहन एक-दूसरे से भिड़े, हादसे में 100 बकरों की मौत
- ‘लौट आओ घर… तुम जैसे रखोगे रह लूंगी’, गुमशुदा पति की रिपोर्ट लिखवाने थाने पहुंची पत्नी, लौटने की मिन्नतें की, VIDEO वायरल
- छत्तीसगढ़ में ओबीसी आरक्षण पर विवाद : पंचायत राज अधिनियम में संशोधन को हाईकोर्ट में चुनौती, जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने लगाई याचिका
- Ganga Sagar: मकर संक्रांति पर गंगा सागर में 30 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, अब तक 85 लाख तीर्थयात्री कर चुके है पुण्य स्नान