रायपुर. बैरियर के बाद छत्तीसगढ़ में अब सरकार फ़्लाइंग स्क्वाड भी खत्म करने जा रही है. छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट अनुदान मांग पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए परिवहन मंत्री राजेश मूणत ने इसकी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि कलेक्टर से अटैच जांच टीम बनी रहेगी, जो ओवरलोडिंग गाड़ियों पर निगरानी करेगी.

मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि चर्चा के दौरान विपक्ष भी मौजूद होता तो विकास में उनकी भागीदारी दिखती, लेकिन वो केवल राजनीति कर रहे हैं. मूणत ने कहा- जिन तीन राज्यों का गठन एक साथ हुआ था उसमें छत्तीसगढ़ सबसे आगे दिखता है. नरेन्द्र मोदी और नितिन गडकरी के प्रति आभार व्यक्त करना चाहता हूं कि उन्होंने राज्य में अधोसंरचना को प्राथमिकता दी है. सभी जिले नेशनल हाईवे से जुड़ गए हैं. सभी क्षेत्र में विकास के काम चल रहे हैं. मुम्बई और पूरी में भी छत्तीसगढ़ भवन बनाएंगे. अमरकंटक में भी होस्टल टाइप धर्मशाला बनाएंगे. मूणत ने कहा कि राज्य गठन के बाद से अब तक pwd का बजट 9 गुना बढ़ गया है. 24 जिलों में कंपोजिट बिल्डिंग बनाया है. सभी जिलों में सर्किट हाउस और ट्रांजिट होस्टल बनाया गया है. एजुकेशन हब की परिकल्पना भी हमारी सरकार ने की है. सरकार ने लोन लेकर सड़क बनाने का फैसला किया इसके लिए सड़क विकास निगम का गठन किया 17 सौ करोड़ रुपए के काम चल रहे हैं.

राजेश मूणत ने कहा कि नेशनल हाईवे पर 11 हजार करोड़ रुपए के काम चल रहे हैं. भारत माला योजना में 10 हजार करोड़ रुपए से 410 किलोमीटर का सड़क बनेगा. दुर्ग के अंजोरा से नया रायपुर होते हुए आरंग तक नया सड़क बनेगा. कुरूद से विशाखापटनम तक नया सड़क बनाने का प्रस्ताव है. बिलासपुर से धनबाद तक नया सड़क बनाने का प्रस्ताव है. केन्द्री तक एक्सप्रेस वे को 15 अगस्त तक चालू कर देंगे. नक्सली क्षेत्र में सड़क बनाने में जिन लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी है उन्हें श्रद्धांजलि देता हूँ.

मूणत ने कहा कि हमने 6081 भवन का निर्माण किया है. रायपुर के आडिटोरियम की सभी तारीफ करते हैं. राजनांदगांव में 400 करोड़ रुपए के मेडिकल कालेज भवन का काम 19 महीने में पूरा किया. बेरोजगार इंजीनियरो को 350 करोड़ का काम दिया. क़्वालिटी कंट्रोल के लिए भी काम किया गया है. रायपुर में तेलीबांधा के पास फ्लाई ओवर बनेगा 20 करोड़ रुपए की लागत से. हिन्द स्पोर्टिंग ग्राउंड में 20 करोड़ रुपए की लागत से नया स्टेडियम बनाया जाएगा. रायपुर महानगर का स्वरूप ले रहा है. आवास के क्षेत्र में नई क्रांति आई है. सरकार विकास के एजेंडे को लेकर काम कर रहे हैं. नया रायपुर हमने बसाया है. दुनिया भर के लोग तारीफ करते हैं. स्मार्ट सिटी बना रहे हैं. आई टी पार्क और इलेक्ट्रॉनिक क्लस्टर बनाएंगे. अगस्त तक एशिया का सबसे बड़ा गोल्फ कोर्स और म्यूजिकल फाउंटेन चालू कर देंगे. ओपन थिएटर भी बनाएंगे. पर्यावरण सुधारने के लिए लगातार काम किया है. वृक्षारोपण भी करा रहे हैं. जो उद्योग प्रदूषण फैलाते हैं उनको विस्तार की अनुमति नहीं दे रहे हैं.