समीर सेख,बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी (Barwani) जिले के निवाली विकासखंड के गांव सीदडी के लाल हरिओम तरोले (Hariom Tarole) की सेना में सेवा के दौरान तबीयत खराब हो गई थी. जिसे कोलकाता के मिलिट्री अस्पताल (Kolkata Military Hospital) में भर्ती करवाया गया, जहां उसने अंतिम सांस ली. विशेष विमान से पार्थिव शरीर इंदौर लाया गया. इसके बाद उनके पैतृक गांव ने शहीद का राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार किया गया. बड़वानी जिले के हजारों लोग शहीद को अंतिम सलाम देने के लिए गांव सीदडी में एकत्र हुए. ‌हरिओम तरोले की किडनी में इन्फेक्शन हो गया था. जिसके बाद कोलकाता के हेड क्वार्टर में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया.

छोटे से गांव सीदडी से देश प्रेम का जज्बा लेकर निकले हरिओम तरोले (Hariom Tarole) का बीमारी के कारण मंगलवार रात को कोलकाता के हेड क्वार्टर में इलाज के दौरान निधन हो गया. सुबह करीब 7 बजे पार्थिव शरीर इंदौर लाया गया, जहां से सेना के विशेष वाहन से पार्थिव शरीर सेंधवा होते हुए निवाली के लिए रवाना हुआ. जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर शहीद को श्रद्धांजलि दी. विश्व हिंदू परिषद ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की. गार्ड ऑफ ऑनर के साथ सैनिक को अंतिम विदाई दी गई.

MP-CG-UP के RTO चेक पोस्ट पर अवैध वसूली: रिश्वत लेकर कर्मचारी ने छोड़ा गाड़ी, नहीं देने पर करते हैं मारपीट, VIDEO VIRAL होने से मचा हड़कंप, कहीं अधिकारियों से सांठगांठ तो नहीं!

सीमा पर हुई मुठभेड़ में शामिल था हरिओम तरोले

परिवार के सदस्यों ने बताया हरिओम बचपन से सेना में देश की सेवा करने की इच्छा जता चुका था. कड़ी मेहनत के बाद वर्ष 2014 में सेना में उनका चयन हुआ. देश सेवा के जज्बे के साथ 2015 में लांस नायक के पद पर जम्मू में पहली पोस्टिंग हुई थी. आतंकियों के साथ कई मुठभेड़ में वीरता दिखाई. देश के कई हिस्सों में महत्वपूर्ण स्थानों पर अपनी सेवा दी है. हरिओम के शहीद होने पर परिवार के लोगों को दुख के साथ गर्व की अनुभूति हो रही है. जिले के हजारों युवाओं के लिए हरिओम तरोले देश सेवा की मिसाल बन चुके हैं.

जन्मदिन का ‘जानलेवा जश्न’,VIDEO: केमिकल वाला स्प्रे करना पड़ा महंगा, बर्थडे बॉय के मुंह में लगी आग

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus