समीर शेख, बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी में एक प्रधान आरक्षक (Head Constable) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सरकारी क्वार्टर में उसका शव लटकता मिला। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। हेड कांस्टेबल ने यह खौफनाक कदम क्यों और किसलिए उठाया है ? इसका कारण फिलहाल अज्ञात है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
बड़वानी शहर की न्यू डीआरपी लाइन में प्रधान आरक्षक मनीष बामनिया (40) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। चुनाभट्टी रोड स्थित सरकारी क्वार्टर में उनका शव पंखे से लटका मिला। जानकारी के अनुसार, प्रधान आरक्षक मनीष बामनिया मूल रूप से धार जिले के नर्झली दही के पास के निवासी थे। वह वर्तमान में बड़वानी की न्यू डीआरपी लाइन में बने आरक्षक आवास गृह के सरकारी क्वार्टर में अकेले रह रहे थे। उनकी पत्नी कुक्षी के स्वास्थ्य विभाग में नर्स के पद पर कई वर्षों से कार्यरत हैं।
ये भी पढ़ें: पुलिसकर्मी की सड़क हादसे में मौत: अज्ञात वाहन ने मारी जोरदार टक्कर, घटना के बाद मौके से हुआ फरार
बताया जा रहा है कि सुबह उनके भाई कमरे में पहुंचे, लेकिन दरवाजा अंदर से नहीं खुला। इसके बाद उनके साथ रहने वाले वीरसिंह ने दरवाजा तोड़ा। अंदर मनीष बामनिया रस्सी के सहारे पंखे से लटके हुए मिले। कमरे में एक कुर्सी नीचे गिरी हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धीरज बब्बर तत्काल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें: ‘आई एम नॉट ए टेरेरिस्ट’, डिफेंस ठेकेदार को बताया ISI एजेंट, दोस्त पर झूठी शिकायत का आरोप, खुद को ‘बिजनेसमैन’ साबित करने दफ्तरों के लगा रहा चक्कर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



