समीर शेख,बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक झोपडी में अचानक आग लगने से तीन मासूम बच्चों समेत पालतू जानवरों की मौत हो गई है। ये दर्दनाक हादसा जिले के पाटी थाना क्षेत्र के बोरकुन ग्राम में हुआ है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार चूल्हे की अंगार से झोपड़ी में आग लगना बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि 3 तरफ काठियो से बनी थी झोपड़ी की दीवार। वहीं 1 दीवार कच्ची ईटो से थी बनी थी। आग ने देखते ही देखते पूरी झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। जिस वजह से मासूम बच्चों और जानवरों को निकलने का मौका नहीं मिला,और उनकी जलकर मौत हो गई।
जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस समय बच्चों के माता-पिता घर के पास कुआं के लिए गड्ढा खोद रहे थे। जब उन्होंने आसमान में धुएं का गुब्बार उठता देखा तुरंत झोपड़ी की तरफ भागे। लेकिन तब तक पूरा घर जलकर स्वाहां हो चूका था। घटना को देख उनके होश उड़ गए और वे बदहवास हो गए। इस दर्दनाक हादसे में 10 वर्षीय मुकेश , 8 वर्षीय राकेश और 6 वर्षीय आकेश की आग में जलने से मौत हुई है। फिलहाल पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर अपनी जांच शुरू कर दी है।
MP के पान वाले की बेटी UP में बनी डिप्टी कलेक्टर, UPPSC में हासिल की 7वीं रैंक, परिवार का बढ़ाया मान
वहीं हादसे के बाद मौके पर जिले के कलेक्टर,एसपी और एसडीएम भी पहुंचे। कलेक्टर ने पीड़ित परिवार को तत्काल 30 हजार की सहायता राशि प्रदान की। वहीं पीड़ितों का बैंक खाता खोलकर 12 लाख की सहायता राशि देने का भी आश्वासन दिया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक