समीर शेख,बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के पानसेमल तहसील के राईखेड़ा में सोमवार की शाम एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद परिजन उसे जिला अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां सुबह मृत छात्रा का पोस्टमार्टम होना था। लेकिन जब 11 बजे तक भी पोस्टमार्टम नहीं किया गया तो परिजनों का गुस्सा फूट डॉक्टरों पर फूट पड़ा। इस दौरान अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ। 

स्वर्णरेखा नदी को पुनर्जीवित करने का मामला: रिपोर्ट पेश न करने पर हाईकोर्ट ने शासन को लगाई फटकार, कहा- जिस शहर में नदी होती है, वहां समृद्धि आती है

जिसके बाद तत्काल डॉक्टरों की एक टीम बनाई गई और छात्रा का पोस्टमार्टम शुरू किया गया। तब कही जाकर मामला शांत हुआ। मृत छात्रा ने डॉक्टरों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। सिविल सर्जन डॉक्टर मनोज खन्ना ने कहा कि सुबह पुलिस कार्रवाई होनी थी साथ ही समय पर डॉक्टर पँहुच नही पाए, जिसे लेकर परिजनों ने हंगामा किया। फिलहाल मामला शांत है। मृतिका का पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। 

शिवराज कैबिनेट में परोसे जाएंगे मिलेट्स व्यंजन: फसल क्षतिपूर्ति की बढ़ी राशि, इस अस्पताल में 972 नए पदों की मिली स्वीकृति, जानिए अन्य फैसले

बहरहाल छात्रा ने सुसाइड का कारण अज्ञात है। बताया जा रहा है कि मृतिका रोशनी खेड़कर न्यू हाउसिंग बोर्ड बड़वानी में रहकर पढ़ाई कर रही थी। उसने बीते शाम को अज्ञात कारणों से आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद परिजन शव को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। वहीं अब छात्रा ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया पुलिस के लिए ये जांच का विषय है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus