समीर शेख, बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले (Barwani) में 7 नगरीय निकाय के रिजल्ट आ चुके हैं। बीजेपी ने बड़वानी, सेंधवा (Sendhwa) नगर पालिका सहित 6 नगर परिषद पर अपना कब्जा जमाया है, लेकिन कांग्रेस ने राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी (Sumer Singh Solanki) और लोकसभा सांसद गजेंद्र सिंह पटेल (Gajendra Patel) के गढ़ में सेंध लगाई है।
जिला मुख्यालय में कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के घर में बाजी मारी है। बड़वानी नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 9 में बीजेपी के दिग्गज नेता राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी और लोकसभा सांसद गजेंद्र सिंह पटेल के निवास और गृह वार्ड है, जहां से कांग्रेस के वार्ड पार्षद राकेश सिंह जाधव (Rakesh Singh Jadhav) ने 168 वोटों से जीत हासिल की है।
वहीं बड़वानी नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 2 जहां पर कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी सुनील शर्मा ने (Sunil Sharma) भाजपा और संघ के गढ़ माने जाने वार्ड में जीत का परचम लहराया। तकरीबन 20 वर्षों से वार्ड क्रमांक 6 में भाजपा प्रत्याशी थे, लेकिन इस बार कांग्रेस ने बाजी मार दी।
गौर करने वाली बात है कि वार्ड क्रमांक 6 से महज 50 मीटर की दूरी पर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh) चुनावी आमसभा कर चुके हैं और भाजपा के पक्ष में वोट मांग चुके हैं। बावजूद इसके कांग्रेस ने बाजी मार दी। खेल और राजनीति का अपना एक उसूल है, जो जीता वही सिकंदर।
बता दें कि 19 नगरीय निकायों के कुल 343 वार्डों में बीजेपी 183 वार्ड जीती है। जबकि कांग्रेस के कुल 143 पार्षद जीते है, 17 निर्दलीय भी विजयी हुए हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक