समीर शेख, बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी में कोतवाली थाना पुलिस ने एसडीओपी दिनेश चौहान के नेतृत्व में शहर कारंजा चौराहे पर शनिवार देर रात वाहन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान पुलिस ने टू व्हीलर, थ्री व्हीलर सहित फोर व्हीलर वाहनों के दस्तावेजों की जांच की। 

पुलिस के हत्थे चढ़े गाै तस्कर: गोवंश से भरे दो ट्रक जब्त, लोगों ने कार्रवाई को लेकर किया हंगामा

जांच के दौरान पुलिस ने 17 वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की। बड़वानी एसडीओपी दिनेश चौहान ने बताया की चेकिंग के दौरान वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस, वाहनों का रजिस्ट्रेशन, वाहन का बीमा और वाहन के प्रदूषण से संबंधित दस्तावेजों को देखा गया। इसके अलावा दो पहिया वाहनों में तीन सवारी बैठाकर वाहन चलाने और बगैर हेलमेट लगाए दो पहिया वाहन चलाने पर भी कार्रवाई की गई है। 

आंधी-तूफान से मची तबाही: कई मकान धराशाई, 10 से ज्यादा लोग घायल, मासूम की हालत गंभीर

पुलिस ने बताया कि 17 वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई। पुलिस ने यातायात नियमों के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ वाहन चलाने की हिदायत वाहन चालकों को दी। पुलिस का कहना है कि वाहनों की जांच का अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H