समीर शेख, बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के नर्मदा घाटी में गाजा को लेकर एक विशेष उपवास आयोजित किया गया। नर्मदा बचाओ आंदोलन की प्रमुख मेधा पाटकर के नेतृत्व में 30 से ज्यादा लोग धरने पर बैठे। उन्होंने गाजा में इजरायली बमबारी का विरोध जताया और भारत सरकार से राष्ट्रों के बीच विवाद में मध्यस्थ की भूमिका निभाने की मांग की है।
रविवाह को बड़वानी के नर्मदा घाटी के गांधी समाधि कुकरा बसाहट पर एक विशेष उपवास आयोजित किया गया। नर्मदा बचाओ आंदोलन और सद्भाव मंच के बैनर तले मेधा पाटकर के नेतृत्व में 30 से अधिक महिला-पुरुष इस उपवास में शामिल हुए। मेधा पाटकर ने इस अवसर पर कहा कि गाजा पट्टी में इजरायल की ओर से की जा रही बमबारी और वहां के लोगों की भुखमरी की स्थिति अमानवीय है।
ये भी पढ़ें: यहां पहली बार महिलाओं ने निकाली कावड़ यात्रा: रास्ते में पुष्प वर्षा से स्वागत, भगवान शिव का किया जलाभिषेक
अस्पताल-स्कूल पर बमबारी की निंदा
उन्होंने बताया कि इस संघर्ष में अब तक 2 लाख से अधिक लोग मौत के कगार पर पहुंच चुके हैं। हर महीने हजारों बच्चे मृत्यु का सामना कर रहे हैं। पाटकर ने अस्पतालों और स्कूलों पर बमबारी की निंदा करते हुए कहा कि राहत कार्य करने वाले डॉक्टरों को भी निशाना बनाना इंसानियत के खिलाफ है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे इस युद्ध का समर्थन नहीं करते और शांति तथा अहिंसा के पक्षधर हैं।
ये भी पढ़ें: MP के सांसद का ‘Operation Sindoor’, रक्षा बंधन पर बहनों को शगुन में देंगे हेलमेट, भाइयों से की ये अपील
केंद्र सरकार से की ये अपील
उन्होंने भारत सरकार से अपील की कि वह संविधान के अनुच्छेद 51 के अनुसार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शांति और सौहार्द सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए। पाटकर ने कहा कि भारत को राष्ट्रों के बीच विवाद में मध्यस्थ की भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने मलेशिया के उदाहरण का जिक्र करते हुए कहा कि भारत को भी गाजा पट्टी तक दवाइयां और खाद्य सामग्री पहुंचाने में मदद करनी चाहिए। पाटकर ने संयुक्त राष्ट्र संघ के कन्वेंशन और समझौतों का हवाला देते हुए कहा कि ये सभी अंतरराष्ट्रीय शांति, स्वतंत्रता और इंसानियत के पक्ष में हैं। हर इंसान का जीने का अधिकार न केवल हमारे संविधान में बल्कि संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रस्तावों में भी मान्यता प्राप्त है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें