रेणु अग्रवाल, धार।  धार की प्राचीन धरोहर  भोजशाला में सूर्योदय से ही हवन और पूजन का कार्यक्रम प्रारंभ हो गया। यहां हर साल चार दिवसीय महाराजा भोज स्मृति वसंत उत्सव मनाया जाता है। आयोजन को लेकर भोजशाला को सजाया गया है। पूरी भोजशाला को पुष्पमाला, ध्वजा पताका और रंग-बिरंगे परिधानों से श्रृंगार कर उसे मंदिर का स्वरूप दिया गया है।

सूर्योदय से ही मां वाग्देवी की पूजा अर्चना हवन प्रारंभ हो गया श्रद्धालु दर्शन को पहुंचने लगे। वहीं प्रशासन व पुलिस ने सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता रहे। वहीं आज से 3 दिवसीय बसंतोत्सव प्रारंभ हो चुका है। उदाजी राव चौराहे से  शोभायात्रा प्रारंभ हुई मां बाघदेवी के तेल चित्र को बग्गी में रखकर शहर के प्रमुख मार्गो से शोभायात्रा निकाली गई। जगह जगह इस यात्रा का पुष्पों से स्वागत किया गया। मोती बाग चौक में धर्मसभा हुई, इस धर्मसभा को शैलेश आनंद गिरी जी महाराज ने संबोधित किया। 

धर्मसभा को शैलेशानंद गिरि जी महाराज (जो की श्री महामंडलेश्वर श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा शांत अद्वैत आश्रम नलखेड़ा ) के द्वारा धर्मसभा को संबोधित किया गया। उन्होंने कहा कि अब नया युग आया है अब कार्बन डेटिंग का साइंटिफिक समय है हर पत्थर की साइंटिफिक तरीके से कार्बन डेटिंग की जा सकती है। वहीं उन्होंने कहा कि राजभोज के गौरव को पुनर्स्थापित करना चाहिए सनातन स्थापित होना चाहिए।


भोजशाला को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है 

पुलिस प्रशासन के द्वारा भी सुरक्षा को लेकर चाक बंद व्यवस्थाएं की जा रही है। आपको बता दें कि धार में बसंत पंचमी का उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है । 15 फरवरी को मातृशक्ति सम्मेलन होगा व शिवराज्याभिषेक का नाट्य मंचन होगा। 16 फरवरी को भजन संध्या होगी। 17 फरवरी को कन्या पूजन होगा।

बसंत पंचमी के उत्सव के कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। त्रिस्तरीय सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं भोजशाला के बाहर बैरिकेडिंग की गई है। सुरक्षा बल तैनात किया जाएगा।सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी रखी जा रही है अतिरिक्त बल भी बाहर से बुलाया गया है।

चौराहों पर पुलिस बल तैनात

धार अति संवेदनशील जिलों की श्रेणी में आता है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पिछले दो सप्ताह से प्रशासन की तैयारी चल रही थी। इंदौर, जावरा, झाबुआ सहित पांच जिलों का पुलिस बल भी कल ही धार आ गया था, ऐसे में कल सुबह 6 बजे से ही शहर के प्रमुख चौराहों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। अश्वारोही दल, वाटर कैनन सहित 850 का पुलिस बल भोजशाला सहित शहर के सभी हिस्सों में ड्यूटी कर रहा है। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, एसपी मनोज कुमार सिंह सहित आला अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे है।

लिखे जा रहे पोस्ट कॉर्ड

मोतीबाग चौक स्थित ज्योति मंदिर के बाहर पोस्ट कॉर्ड लिखे जा रहे हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों द्वारा कार्ड लिखने की व्यवस्था की गई हैं, सदस्यों द्वारा लोगों को कॉर्ड के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। सभी कार्ड केंद्रीय सचिवालय नई दिल्ली के नाम से लिखे जा रहा हैं, लोग इन कॉईस में लिख रहे हैं, कि भोजशाला व मां वाग्देवी के गौरव की पुनर्स्थापना के लिए संघर्ष कल भी था आज भी हैं, और पूर्ण विजय तक चलता रहेगा। कार्ड के माध्यम से लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी अपील कर रहे हैं।

एक युवक ने लिखा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से करबद्ध निवेदन हैं, कि भोजशाला को विधार्मियों से मुक्त करवाई जाए। भोजशाला में दर्शन के लिए आ रहे लोग बडी संख्या में पोस्ट कॉर्ड लिख रहे है। पोस्ट ऑफिस के माध्यम से सभी कॉडों को केंद्रीय सचिवालय भेजा जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H