Basant Panchami: मां शारदा को मां सरस्वती का ही एक रूप माना जाता है. हिन्दू धर्म में मां सरस्वती को ज्ञान, विद्या, संगीत और कला की देवी के रूप में पूजा जाता है. वहीं, मां शारदा को भी विद्या और ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी माना जाता है. मां शारदा की पूजा भी उसी प्रकार की जाती है जैसे मां सरस्वती की.
माँ शारदा पीठ भारत और पड़ोसी देशों में कई स्थानों पर स्थित है. ये मंदिर और पीठ देवी सरस्वती (माँ शारदा) को समर्पित हैं और ज्ञान, विद्या तथा आध्यात्मिकता के केंद्र माने जाते हैं. यहाँ प्रमुख शारदा पीठों की सूची दी गई है. (Basant Panchami)
Basant Panchmi 2025: कैसे हुई बसंत पंचमी पर्व मनाने की शुरुआत, क्या है पौराणिक कथाएं…
- शारदा पीठ, कश्मीर (पाक अधिकृत कश्मीर, पाकिस्तान)
पीठ माँ शारदा का सबसे प्राचीन और प्रमुख मंदिर माना जाता है. यह पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में नीलम घाटी के शारद गांव में स्थित है. यह मंदिर कभी भारत और मध्य एशिया के विद्वानों के लिए शिक्षा का प्रमुख केंद्र था.
- श्री शारदा पीठम, श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर)
नया मंदिर हाल ही में जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में बनाया गया है. इसे पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित प्राचीन शारदा पीठ के प्रतीक रूप में स्थापित किया गया है. इस मंदिर में माँ शारदा के साथ भगवान गणेश और माँ लक्ष्मी की भी पूजा होती है.
- शृंगेरी शारदा पीठ, कर्नाटक
यह आदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित चार प्रमुख मठों में से एक है. यह कर्नाटक के शृंगेरी (श्रृंगेरी) में स्थित है और दक्षिण भारत में माँ सरस्वती की प्रमुख उपासना स्थली है. इस पीठ के अधीन कई विद्या एवं आध्यात्मिक अध्ययन केंद्र चलते हैं.
Basant Panchami 2025: बसंत पंचमी पर जरूर बनाएं रवा केसरी, मां सरस्वती को प्रिय है यह भोग
- शारदा मंदिर, मैसूर (कर्नाटक)
मैसूर में स्थित एक प्रसिद्ध शारदा देवी मंदिर है, जहाँ विद्या की देवी के रूप में माँ सरस्वती की पूजा होती है. बसंत पंचमी के दौरान यहाँ विशेष पूजा और उत्सव होते हैं.
- श्री शारदा पीठम, द्वारका (गुजरात)
यह भारत के चार प्रमुख शंकराचार्य पीठों में से एक है. द्वारका पीठ को ‘पश्चिम भारत का आध्यात्मिक केंद्र’ माना जाता है. यहाँ माँ शारदा के साथ भगवान कृष्ण और अन्य देवी-देवताओं की भी पूजा होती है.
- शारदा माता मंदिर, मध्य प्रदेश
मंदिर मध्य प्रदेश के सतना जिले में स्थित मैहर देवी मंदिर के पास है. मान्यता है कि यहाँ माँ शारदा स्वयं प्रकट हुई थीं. यह मंदिर शक्ति पीठों में से एक माना जाता है.
- शारदा माता मंदिर, राजस्थान
यह प्रसिद्ध मंदिर राजस्थान के उदयपुर जिले में स्थित है. यहाँ माँ शारदा के भक्त विद्या और ज्ञान की प्राप्ति के लिए पूजा करते हैं.
- शारदा पीठ, कोल्हापुर (महाराष्ट्र)
महाराष्ट्र में स्थित यह मंदिर भी माँ शारदा को समर्पित है और विद्या तथा कला का प्रमुख केंद्र माना जाता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें