मथुरा. श्री बांके बिहारी मंदिर का तहखाना आज 54 साल बाद खुलने जा रहा है. जो कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित कमेटी की देखरेख में खुलेगा. इस दौरान वीडियोग्राफी की जाएगी. तहखाने में पहले से रखे सामान की लिस्ट तैयार की जाएगी. फिर तहखाने को दोबारा बंद कर दिया जाएगा.

जानकारी के मुताबिक इससे पहले 1971 जब तहखाना खोला गया था. 1990 मे तहखाना खोलने का प्रयास किया गया था लेकिन, खुल नहीं सका था. बताया जा रहा है कि तहखाने की रक्षा स्वयं शेषनाग करते हैं. सुप्रीम कोर्ट की ओर से तहखाना खोलने के लिए 11 सदस्यों की एक कमेटी बनाई गई है.

इसे भी पढ़ें : आस्था और संस्कृति का अनूठा मेल: राम मंदिर में जली अब तक की सबसे विशाल धूपबत्ती, फैली दिव्य सुगंध

इस टीम में हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज अशोक कुमार, सिविल जज जूनियर डिवीजन के निर्देशन शिप्रा दुबे, नगर सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी, मंदिर के लेखा अधिकारी के अलावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी, बांके बिहारी मंदिर के चार गोस्वामी शामिल हैं.