रमेश सिन्हा, पिथौरा. महासमुंद जिले के बसना विधानसभा के नव निर्वाचित विधायक डॉ. संपत अग्रवाल के प्रथम नगर आगमन पर लोगों ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान संपत अग्रवाल कमीशनखोरी को लेकर बड़ी बात कही. साथ ही उन्होंने अधिकारी-कर्मचारियों को आम जनता से अच्छा व्यवहार बना कर चलने की चेतावनी भी दी.
प्रथम नगर आगमन पर लोगों ने नव निर्वाचित विधायक का जगह-जगह आतिशबाजी के साथ पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. वहीं अघरिया समाज के द्वारा लड्डू से तौल कर विधायक का स्वागत किया. कलार समाज ने विधायक संपत अग्रवाल का जोशीला स्वागत किया.
इस दौरान विधायक ने बस स्टैंड में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे बसना विधानसभा के मतदाता ही मेरा परिवार है. मुझे जीत दिलाकर विधानसभा तक भेजे हैं इसके लिए मैं बसना विधानसभा के सभी मतदाताओं का आभारी हूं. आज से बसना विधानसभा में कमीशनखोरी नहीं होगी. अधिकारी-कर्मचारियों को भी सख्त हिदायत है कि लोगों से भाईचारा बनाकर चलें और उनका काम सहजता के साथ करें. नहीं तो कार्रवाई होगी, इसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें