आशुतोष तिवारी, जगदलपुर. बस्तर में खड़खड़ी का खेल काफी लोकप्रिय है. इस खेल की वजह से कई लोगों के घर बिखर गए, कई कर्ज में डूब गई, लेकिन खेल बदस्तूर जारी है. अब नाबालिग बच्चों को भी इस खेल की लत लग रही है, जिससे उनका भविष्य बिगड़ रहा है, लेकिन पुलिस जानकार भी इस पर कार्रवाई नहीं कर रही है.
बस्तर के साप्ताहिक मुर्गा बाजारों में खेले जाने वाले खड़खड़ी खेल में हजारों रुपए गंवाने के बाद भी लोग दांव लगाने से गुरेज नहीं करते. इस जुआ रूपी खेल को बंद करवाने का दावा पुलिस कई बार कर चुकी है, इसके बाद भी साप्ताहिक बाजारों में इसे खुलेआम खेलते हुए देखा जा सकता है. बात हो रही है केशलूर से लगे चालकीगुड़ा औऱ कलेपाल गांव की, जहां पर आए दिन डंके की चोट पर यह खेल खिलाया जा रहा है. जहां बड़ों के साथ नाबालिगों भी चाव के साथ दांव आजमाते हुए नजर आते हैं.