बस्तर। अबूझमाड़ से लेकर भैरमगढ़, दंतेवाड़ा और कोंटा तक बस्तर संभाग इस समय कई गंभीर घटनाओं और जनसमस्याओं से जूझ रहा है. एक ओर अबूझमाड़ के सात गांवों में अज्ञात बीमारी से पांच लोगों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने 17 डॉक्टरों की टीम भेजी है, तो दूसरी ओर 127 एकड़ जमीन कब्जे के आरोपों की जांच के लिए कांग्रेस का दल भैरमगढ़ पहुंचा, लेकिन सुरक्षा कारणों से नदी पार नहीं कर सका. वहीं बस्तर ओलंपिक के दौरान प्रशासनिक लापरवाही देखने को मिली है. इसके अलावा भी बस्तर जिले के अलग-अलग इलाकों से कई खबरें सामने आई हैं….

अबूझमाड़ में अज्ञात बीमारी से 5 की मौत, 17 डॉक्टरों की टीम भेजी गई

अबूझमाड़ में पिछले एक सप्ताह में अज्ञात बीमारी से पांच लोगों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने रायपुर, जगदलपुर, दंतेवाड़ा और सुकमा से विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम भेजी. डोंगी से इंद्रावती नदी पार कर पहुंची टीम ने 7 गांवों– कौशलनार, सतवा, बेलनार, रितांम, उथला, ताइपुर और इतामपार में स्वास्थ्य शिविर लगाए. 989 ग्रामीणों की जांच में 126 मलेरिया पॉजिटिव मिले, जबकि ब्लड प्रेशर, मुख कैंसर और ब्रेस्ट कैंसर के भी अनेक मरीज मिले.
डॉक्टरों ने बताया कि इलाके में न दवा की सुविधा है, न साफ पानी, और अस्पताल 40 किमी दूर है. भैस्मगढ़ बीएमओ डॉ. रमेश तिग्गा ने कहा कि मलेरिया नियंत्रण में है, पर बिना लक्षण वाले मरीज बढ़ रहे हैं. टीम ने गंभीर मरीजों की सूची बनाकर उन्हें ‘चिरायु योजना’ से जोड़ने की पहल की. यह पहली बार है जब इतनी बड़ी टीम अबूझमाड़ के अंदर पहुंची.

127 एकड़ जमीन कब्जे का मामला, कांग्रेस जांच दल पहुंचा भैरमगढ़

भैरमगढ़ ब्लॉक के बैल, धरमा, मरकापाल और बड़ेपल्ली गांवों में रायपुर के उद्योगपति महेंद्र गोयनका द्वारा ग्रामीणों की निजी जमीन पर कब्जे के आरोप की जांच के लिए कांग्रेस का नौ सदस्यीय दल पहुंचा। पुलिस ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए इंद्रावती नदी पार करने की अनुमति नहीं दी, जिसके चलते जांच दल नदी के उस पार नहीं जा सका।
इधर, पीड़ित ग्रामीण नदी पार कर इतामपार के उसपरी घाट पहुंचे और जांच दल से मिलकर अपनी बात रखी। जांच दल ने वहीं से भैरमगढ़ एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, जिसमें गोयनका दंपती पर कार्रवाई और जमीन वापसी की मांग की गई।
दल के संयोजक पूर्व विधायक संतराम नेताम के साथ विधायक विक्रम मंडावी, राजमन बेंजाम, छविंद्र कर्मा, हरीश कवासी, नीना रावतिया उद्दे, शंकर कुडियम, लालू राठौर और लच्छूराम मौर्य शामिल रहे। विधायक मंडावी ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार उद्योगपतियों को संरक्षण दे रही है, वहीं ग्रामीणों की जमीन छीनने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही।

बस्तर ओलंपिक में प्रशासन की लापरवाही

बस्तर ओलंपिक 2025 के दौरान बड़ी प्रशासनिक लापरवाही सामने आई है. कई बच्चे खेल के दौरान घायल हुए. तोकापाल की एक छात्रा की हड्डी टूट गई, जिसके इलाज के लिए परिवार को गहने बेचने पड़े. बच्चों को मालवाहक वाहनों में भरकर बकावंड लाया गया. वहीं जबकि बीजापुर के मद्देड़ में भोपालपटनम के पोटाकेबिन छात्र-छात्राओं को रात में बिना सुरक्षा 5 किलोमीटर पैदल लौटना पड़ा.

दंतेवाड़ा में खेल के बाद बच्चों का वाहन पलट गया, कई घायल हो गए. कोंडागांव में प्रतिभागियों को शौचालय की सुविधा नहीं मिली, उन्हें जंगल का सहारा लेना पड़ा. स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं कि बस्तर ओलंपिक का मकसद खिलाड़ियों को मंच देना है या बच्चों की जान जोखिम में डालना है?

डॉक्टर की लापरवाही से 6 वर्षीय मासूम की मौत

चिंतलनार के तेलगापारा निवासी 6 वर्षीय वैदीका देवदास की इलाज में कथित लापरवाही से मौत हो गई.
बच्ची की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल लाए, लेकिन दरवाजा बंद मिला. आधा घंटा इंतजार के बाद डॉक्टर पहुंचे और इंजेक्शन दिया, जिसके बाद बच्ची की हालत बिगड़ती चली गई और उसने दम तोड़ दिया.

परिजनों का आरोप है कि इलाज के दौरान न नर्स थी, न सहायक स्टाफ. उन्होंने बीएमओ कोंटा को शिकायत सौंपी है और डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की है.

84.25 लाख खर्च, फिर भी एक बूंद पानी नहीं – जल जीवन मिशन में लापरवाही

भैरमगढ़ ब्लॉक के मैलबेड़ा में जल जीवन मिशन के तहत 84.25 लाख की योजना बनी, पर ढाई साल बाद भी ग्रामीणों को पानी नहीं मिल रहा. टंकी सूखी है, पाइपलाइन अधूरी, नल कनेक्शन अधूरे और क्लोरिन रूम तक नहीं. ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार और पीएचई विभाग की मिलीभगत से यह हाल हुआ है. फाइलों में योजना पूर्ण दिखाई जा रही है, जबकि गांव में लोग प्यासे हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से अधूरा काम पूरा करवाने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है, वरना आंदोलन की चेतावनी दी है.

कोंटा: पुलिस ने पकड़े दो तस्कर, 16 किलो गांजा बरामद

आंध्र प्रदेश सीमा पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 16.3 किलो गांजा बरामद किया. पकड़े गए आरोपी मोहम्मद रसूलबाबा (23) और टी. मोहन राव (22) तेलंगाना निवासी हैं.

गांजे की कीमत 1.63 लाख रुपये बताई गई. दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(ख)(ii)(ख) के तहत केस दर्ज कर जेल भेजा गया है.

बस्तर: पर्यटन सर्किट अधूरा, संभावनाएं बेमकसद

चित्रकोट, तीरथगढ़ और नारायणपाल जैसे विश्वस्तरीय स्थलों के बावजूद बस्तर में पर्यटन सर्किट अधूरा है.
जिला प्रशासन ने कई बार पहल की, पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई. यदि नारायणपाल से चित्रकोट और बारसूर-दंतेवाड़ा तक सर्किट विकसित किया जाए तो सैकड़ों युवाओं को रोजगार मिलेगा. राज्य सरकार ने पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया है, पर जमीनी स्तर पर काम अधूरा है.
स्थानीय लोगों ने पर्यटन सर्किट को जल्दी अमल में लाने की मांग की है.

मल्टी स्टोरी पार्किंग विवाद गहराया, जैन समाज को जमीन देने का विरोध

प्रतापदेव वार्ड की 16,500 वर्ग फीट जमीन पर मल्टी स्टोरी पार्किंग बनने वाली थी, लेकिन जैन समाज को मंदिर हेतु देने का प्रस्ताव विवाद में है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा चलाया जा रहा विरोध हस्ताक्षर अभियान को भारी समर्थन मिला है. विरोधियों का कहना है कि जैन समाज के पास पहले से पांच जगहों पर जमीन है, फिर शासकीय भूमि की मांग क्यों?

नेता प्रतिपक्ष राजेश चौधरी ने बताया कि अब तक 1000 से अधिक लोगों ने विरोध में हस्ताक्षर किए हैं. लोगों का कहना है कि शहर के मध्य जमीन सभी समाजों को समान रूप से दी जानी चाहिए.