जगदलपुर। छत्तीसगढ़ का विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा इस साल अनचाहे बारिश के बादलों से घिर गया है. 75 दिनों तक चलने वाले इस महापर्व को देखने देश-विदेश से कई लोग बस्तर आते हैं. ऐसे में लगातार हो रही बारिश ने इसकी रौनक बिगाड़ दी है. मौसम विभाग ने 3 और 4 अक्टूबर को गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है. खास बात यह कि 2 अक्टूबर को भीतर रैनी, 3 को बाहर रैनी और 4 अक्टूबर को मुरिया दरबार जैसे बड़े आयोजन हैं, जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे. बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के असर से तेज हवा और बारिश का अंदेशा है.

मौसम विभाग ने किसानों को सतर्क रहने कहा है, क्योंकि धान की फसल बालियों पर है और पानी भरे खेतों में तेज हवा चलने से फसल गिर सकती है. दशहरा पर्व की तैयारियों के बीच बारिश और मौसम की अनिश्चितता लोगों की चिंता बढ़ा रही है.

अमित शाह पहली बार मुरिया दरबार में होंगे शामिल

जगदलपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 4 अक्टूबर को बस्तर पहुंचकर दशहरा के मुरिया दरबार में शामिल होंगे. यह पहली बार होगा जब कोई केंद्रीय गृहमंत्री इस आयोजन में उपस्थित होगा. शाह यहां जनजातीय प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे और पारंपरिक भोज में भी शामिल होंगे. साथ ही वे स्वदेशी मेले का भी दौरा करेंगे. उनके आगमन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है. पुलिस और एसपीजी की टीमें मोर्चा संभाल चुकी हैं. माना जा रहा है कि शाह सुरक्षा बल अधिकारियों से नक्सल समस्या पर भी बैठक कर सकते हैं. यह दौरा सांस्कृतिक जुड़ाव और सुरक्षा रणनीति दोनों दृष्टि से अहम होगा.

गांधी चौरा उपेक्षा का शिकार, जयंती पर फिर उठा सवाल

जगदलपुर। वर्ष 1948 में गोल बाजार में महात्मा गांधी की भस्म कलश को दबाकर यहां गांधी चौरा और उद्यान बनाया गया था. तत्कालीन कलेक्टर प्रवीर कृष्ण ने इसे राजघाट की तरह विकसित किया था और तीन साल पहले 12 फीट ऊंची प्रतिमा भी स्थापित हुई. लेकिन यह ऐतिहासिक स्थल आज वाहन पार्किंग और गोदाम में बदल चुका है. गांधी जयंती पर यहां विशेष कार्यक्रम तो हो रहे हैं, मगर उपेक्षा की तस्वीर साफ झलक रही है. देश में सिर्फ दो स्थानों पर गांधीजी की भस्म सुरक्षित है, धार और बस्तर. बावजूद इसके इस धरोहर की सुध नहीं ली जा रही. सामाजिक संगठनों ने मांग की है कि गांधी उद्यान को वास्तविक स्मारक स्वरूप में विकसित किया जाए ताकि आने वाली पीढ़ी गांधी विचारों से जुड़ सके.

आत्मसमर्पित माओवादी भी बस्तर ओलंपिक में करेंगे भागीदारी

जगदलपुर। कलेक्टर कुणाल दुदावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में बस्तर ओलंपिक के लिए बड़े पैमाने पर पंजीयन कराने के निर्देश दिए गए. खास बात यह है कि इस बार दिव्यांगजन और आत्मसमर्पित माओवादी खिलाड़ियों के लिए भी विशेष प्रतियोगिताएं रखी गई हैं. आत्मसमर्पित माओवादियों की यह पहली भागीदारी होगी, जो आयोजन का आकर्षण बनेगी. विजयी प्रतिभागियों को ट्रॉफी, प्रमाणपत्र और नगद पुरस्कार दिए जाएंगे. पंजीयन आधार कार्ड, फोटो और बैंक विवरण के साथ किया जाएगा. ऑनलाइन लिंक और कार्यालयों के जरिए भी रजिस्ट्रेशन की सुविधा होगी. यह आयोजन खेलों के साथ-साथ बस्तर में शांति और समरसता का संदेश देने वाला साबित हो सकता है.

कलेक्टर ने सुरक्षा कैम्प का किया निरीक्षण, विकास कार्यों की समीक्षा

बीजापुर। बीजापुर ब्लॉक के चिल्लामरका सुरक्षा कैम्प का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर संबित मिश्रा ने जवानों से मुलाकात कर उनका उत्साह बढ़ाया. साथ ही शिक्षा, सड़क, जल जीवन मिशन, विद्युतीकरण और मोबाइल नेटवर्क जैसी सुविधाओं की समीक्षा की. उन्होंने नई आंगनबाड़ी भवन की स्वीकृति भी दी, ताकि बच्चों को बेहतर पोषण और शिक्षा मिल सके. कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को क्षेत्रीय जरूरतों के अनुसार त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए. इस मौके पर एसडीएम, एसडीओपी और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. निरीक्षण का मकसद न केवल सुरक्षा बल्कि विकास को भी संतुलित गति देना रहा.

देवी-देवताओं की विदाई के साथ दशहरे की परंपरा निभाई

कोंडागांव। बस्तर का ऐतिहासिक दशहरा पर्व परंपरा और आस्था का संगम है. इस क्रम में कोंडागांव से मांझी-मुखियाओं और श्रद्धालुओं के साथ देवी-देवताओं को विधिवत पूजा-अर्चना कर जगदलपुर रवाना किया गया. विधायक लता उसेंडी और कलेक्टर नुपुर राशि पन्ना ने पारंपरिक ढंग से देवताओं को विदा किया. यह अनुष्ठान न केवल धार्मिक आस्था बल्कि आदिवासी संस्कृति और एकजुटता का प्रतीक है. सदियों से चली आ रही इस परंपरा ने समाज को एक सूत्र में बांधने का काम किया है. इस अवसर पर जिले के नागरिकों में भारी उत्साह देखने को मिला.

दशहरे पर सजा विशाल पारंपरिक बाजार

जगदलपुर। बस्तर दशहरा पर नगर में चार दिवसीय विशाल पारंपरिक बाजार सज गया है. यहां सुई से लेकर खेती-किसानी के औजार, बेलमेटल, बांस से बनी वस्तुएं, देवी-देवताओं की प्रतिमाएं और मनिहारी सामान उपलब्ध हैं. ओडिशा, आंध्र, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान समेत कई राज्यों के व्यापारी पहुंचे हैं. ग्रामीण यहां अपनी जरूरत का सामान खरीदकर गांव लौटते हैं. बाजार स्थानीय कारीगरों को भी प्रोत्साहन देता है, क्योंकि कई व्यापारी उनकी वस्तुएं थोक में खरीदकर आगे बेचते हैं. रियासत काल से चली आ रही यह परंपरा अब भी ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती दे रही है.

सोशल मीडिया पर स्टंट, पुलिस ने पांच युवकों को पकड़ा

बीजापुर। शहर की मुख्य सड़क पर स्कूटी पर स्टंट करते पांच युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. पुलिस ने तफ्तीश कर 4 युवकों और एक नाबालिग को पकड़ लिया. इनके खिलाफ मोटर यान अधिनियम और प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई की गई है. बताया गया कि ये युवक नीली स्कूटी पर बिना हेलमेट और ट्रैफिक नियम तोड़ते हुए स्टंट कर रहे थे. पुलिस ने चेतावनी दी है कि ऐसे खतरनाक करतूत करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

बिजली बिलों में बढ़ोतरी पर कांग्रेस का हमला

केशकाल। पूर्व विधायक संतराम नेताम ने बिजली बिल बढ़ोतरी को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए बोझ बन चुके हैं और बिल तीन से चार गुना बढ़ गए हैं. मजदूरी कर रोज कमाने वाले परिवारों की आधी आय बिजली बिल में जा रही है. नेताम ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि महतारी वंदन की राशि वसूली का जरिया बिजली बिल बना दिया गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय बिजली बिल हाफ योजना से लोगों को राहत मिली थी, जबकि वर्तमान सरकार ने जनता पर बोझ डाल दिया है.

महिला बंदियों की हुई स्वास्थ्य जांच

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के तहत ‘‘स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार’’ अभियान के अंतर्गत शहरी स्वास्थ्य टीम ने केंद्रीय कारागार जगदलपुर का दौरा किया. यहां महिला कोष्ठ में बंद 52 महिला बंदियों की स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक परामर्श दिया गया. उन्हें स्वच्छता, संतुलित आहार और रोगों से बचाव की जानकारी भी दी गई. अधिकारियों ने कहा कि जेल में भी महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलनी चाहिए और इस तरह के शिविर नियमित आयोजित होंगे.

मीना बाजार की दरों को लेकर संगठनों का विरोध

जगदलपुर। मीना बाजार में ऊंची दरों और मनमानी वसूली को लेकर विभिन्न संगठनों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है. अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी और भीम आर्मी ने कहा कि गेट एंट्री, पार्किंग और दुकानों पर अतिरिक्त शुल्क वसूला जा रहा है. लाखों की बिक्री होने के बावजूद जीएसटी वसूलने की व्यवस्था नहीं है. संगठनों ने चेतावनी दी कि यदि दरें कम नहीं की गईं तो हजारों लोग मीना बाजार गेट पर धरना देंगे.

मेडिकल स्टोर में अनियमितता, दुकान सील

बीजापुर। कुटरू में संचालित प्रेम फार्मा मेडिकल स्टोर पर प्रशासनिक टीम ने छापा मारा. जांच में नर्सिंग एक्ट उल्लंघन और अन्य अनियमितताएं मिलने पर दुकान को सील कर दिया गया. एसडीएम और बीएमओ की मौजूदगी में हुई कार्रवाई के बाद प्रशासन ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. आमजन से भी संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने की अपील की गई.

उपभोक्ता आयोग ने बीमा कंपनी को दिया आदेश

जगदलपुर। जिला उपभोक्ता आयोग ने रिलायंस जनरल इंश्योरेंस को वाहन क्षति के मामले में 4 लाख रुपये बीमा राशि, 15 हजार पार्किंग चार्ज और 10 हजार मानसिक पीड़ा का मुआवजा देने का आदेश दिया है. ग्राम चिपावंड निवासी दीपक मंडल का वाहन आगजनी में क्षतिग्रस्त हुआ था, लेकिन कंपनी ने दावा खारिज कर दिया था. आयोग ने माना कि बीमा कंपनियां अक्सर तकनीकी आधारों पर दावे खारिज करती हैं, जबकि उपभोक्ताओं को न्याय मिलना चाहिए.