Bastar City News, जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में सीजी 17 नंबर वाली गाड़ियों से टोल वसूली पर कांग्रेस ने विरोध जताया है. कांग्रेस ने कहा कि नियम बनने से पहले बनाए गए टोल प्लाजा अवैध हैं. उन्होंने दावा किया कि इन टोल प्लाजा पर स्थानीय गाड़ियों से शुल्क लेना गैरकानूनी और जनविरोधी है. इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.

यह भी पढ़ें : CG Morning News : CM साय के जापान दौरे का दूसरा दिन आज, कांग्रेस करेगी तीजा-पोरा पर्व पर बड़ा कार्यक्रम, बुनकर प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय अधिवेशन, आज पदभार ग्रहण करेंगे नए BJP किसान मोर्चा अध्यक्ष, कोर्ट में आज पेश होंगे चैतन्य बघेल…

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यदि जल्द टोल माफ नहीं किया गया, तो व्यापक आंदोलन छेड़ा जाएगा. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार मूक दर्शक बनी हुई है, जबकि जनता आर्थिक बोझ झेल रही है. ट्रांसपोर्ट यूनियनों ने भी इस माँग को जायज बताते हुए प्रशासन से हस्तक्षेप की माँग की. प्रदर्शन की तैयारियों को लेकर कांग्रेस की बैठकें और रणनीति भी तेज हो गई हैं. अब देखना यह होगा कि सरकार इस दबाव के सामने क्या रुख अपनाती है.

उपभोक्ता जागरूकता शिविर में दी गई उपयोगी जानकारी

जगदलपुर। जगदलपुर में उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए शिविर का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता उपभोक्ता फोरम की अधिकारी थीं, जिन्होंने बताया कि अब उपभोक्ताओं को भटकने की ज़रूरत नहीं. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन पोर्टल और हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से शिकायतें दर्ज कराना आसान हो गया है. शिविर में खाद्य पदार्थों पर एमआरपी, एक्सपायरी डेट और रिटर्न पॉलिसी जैसी बातों पर जानकारी दी गई.

स्कूल, कॉलेज और एनजीओ के प्रतिनिधियों ने लिया भाग

साथ ही नकली उत्पादों को पहचानने और कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया पर भी चर्चा हुई. प्रशासन ने कहा कि हर ज़िले में नियमित रूप से ऐसे शिविर लगाए जाएंगे. शिविर के अंत में उपस्थित लोगों को जागरूकता पुस्तिकाएं वितरित की गईं.
व्यापारियों को उपभोक्ता अधिकारों का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई. इस पहल से आम नागरिकों में उपभोक्ता अधिकारों को लेकर जागरूकता बढ़ी है.

नारद जयंती पर पत्रकारों का हुआ सम्मान

जगदलपुर। नारद मुनि की जयंती पर पत्रकारों का सम्मान समारोह बड़े ही गरिमामय ढंग से मनाया गया. इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ पत्रकारों को शॉल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ हैं और उनकी भूमिका निर्विवाद है. मुख्य अतिथि ने पत्रकारों के साहसिक रिपोर्टिंग और निष्पक्ष लेखन की प्रशंसा की. युवा पत्रकारों ने भी अपने अनुभव साझा किए और चुनौतियों पर खुलकर बात की.

समारोह में मीडिया की स्वतंत्रता, सोशल मीडिया की भूमिका और पत्रकारिता की दिशा पर चर्चा हुई. सभी ने एकमत से कहा कि पत्रकारिता का स्तर तभी ऊँचा रहेगा, जब उसमें नैतिकता और जिम्मेदारी बनी रहेगी. कार्यक्रम के अंत में सहभोज का आयोजन किया गया और सभी पत्रकारों को बधाई दी गई. कुछ पत्रकारों ने मांग रखी कि प्रेस क्लब की सुविधा बढ़ाई जाए.
यह आयोजन पत्रकारों के लिए प्रेरणा और आत्मगौरव का माध्यम बन गया.

166 महतारी सदन के लिए 49.80 करोड़ की स्वीकृति

जगदलपुर। राज्य सरकार ने महिला सुरक्षा और सलाह केंद्रों को मजबूती देने के लिए 166 महतारी सदन स्वीकृत किए हैं.
इन केंद्रों के निर्माण हेतु कुल 49 करोड़ 80 लाख रुपये जारी किए गए हैं. प्रत्येक पंचायत और नगरीय निकायों में यह केंद्र बनाए जाएंगे, जहाँ महिला संबंधित शिकायतें, सलाह और संरक्षण मिलेगा.

अब तक 368 महतारी सदन स्वीकृत हो चुके हैं, जिनमें 50 से अधिक बनकर तैयार हैं. इन केंद्रों में महिला पुलिस, काउंसलर और स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध रहेंगी. महिलाओं ने इस योजना का स्वागत किया है और कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता बढ़ेगी. बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा जैसे आदिवासी क्षेत्रों में इसे विशेष रूप से प्रभावी माना जा रहा है.

महिला समूहों और पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. सरकार का दावा है कि इससे घरेलू हिंसा, बाल विवाह और लैंगिक भेदभाव पर नियंत्रण होगा. यह योजना महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक ठोस और ठोस पहल साबित हो सकती है.

शराब नष्ट करने की बड़ी कार्रवाई, चला बुलडोजर

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस ने 13 थानों की कार्रवाई में जब्त की गई अवैध शराब को नष्ट कर दिया. इस कार्रवाई में अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपये की कुल 30,636 लीटर देशी-विदेशी शराब को सार्वजनिक रूप से बुलडोजर चलाकर खत्म किया गया. कार्रवाई को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए मजिस्ट्रेट और मीडिया की मौजूदगी में शराब नष्ट की गई.

ये ज़ब्ती कोण्डागांव, नारायणपुर, सुकमा, कांकेर जैसे ज़िलों में की गई थी. कार्यक्रम में एसपी ने कहा कि नशे के खिलाफ यह सतत मुहिम आगे भी जारी रहेगी. सार्वजनिक स्थानों, स्कूलों और गाँवों में शराब तस्करी रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. महिला समूहों और ग्रामीण युवाओं ने प्रशासन के इस कदम की सराहना की है. कुछ स्थानों पर ग्रामीणों ने शराब दुकानों को हटाने की मांग भी दोहराई. यह अभियान समाज को नशामुक्त करने की दिशा में एक मजबूत संदेश देता है.

हैदराबाद मैराथन में बस्तर की दमदार मौजूदगी

जगदलपुर। हैदराबाद मैराथन-2025 में इस बार बस्तर के धावकों की टीम खास हिस्सा लेने जा रही है. बस्तर जिले से चुने गए युवा धावकों ने वर्षों की मेहनत और अभ्यास से यह मुकाम हासिल किया है.

टीम के रवाना होने से पहले कलेक्टर, स्थानीय अधिकारियों और खेल प्रेमियों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं. इस आयोजन में बस्तर के खिलाड़ी अपनी ताकत और सहनशक्ति का प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन करेंगे. टीम में पुरुष व महिला वर्ग के धावक शामिल हैं, जिनकी तैयारी अंतिम चरण में है.

मैराथन 23 और 24 अगस्त को हैदराबाद में आयोजित होगी. खेल विभाग ने धावकों को ट्रेनिंग से लेकर डाइट तक की विशेष व्यवस्था की है. खास बात यह है कि इस बार जनजातीय इलाकों से चुने गए खिलाड़ी भी प्रतियोगिता में दिखेंगे. बस्तर की जनता भी इन खिलाड़ियों के समर्थन में सोशल मीडिया और आयोजन के माध्यम से उत्साह जता रही है.

नए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी, संगठन में जोश

जगदलपुर। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने संगठन विस्तार की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए नए पदाधिकारियों की घोषणा की. इस घोषणा से संगठन के कार्यकर्ताओं में नए जोश का संचार हुआ है और सभी ने मिलकर काम करने का संकल्प लिया. बजरंग दल के जिला संयोजक, विभाग संयोजक और अन्य प्रमुख पदों पर कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की गई है.

नए पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए वरिष्ठ नेताओं ने उनके अनुभव और कर्मठता की सराहना की. यह परिवर्तन संगठन को नई दिशा देने के उद्देश्य से किया गया है. पदभार ग्रहण करते हुए सभी नए पदाधिकारियों ने सेवा और राष्ट्र कार्यों को प्राथमिकता देने की बात कही. युवाओं की भागीदारी बढ़ाने और सामाजिक कार्यों को गति देने का संकल्प लिया गया.

संगठनात्मक स्तर पर प्रशिक्षण शिविरों, जनसंपर्क अभियानों और सेवा कार्यों की योजना बनाई गई है. नए दायित्व मिलने पर पदाधिकारियों को क्षेत्र में सक्रियता बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. यह बदलाव संगठनात्मक मजबूती और युवा सशक्तिकरण की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है.

मितानिनों का प्रदर्शन और रैली, मांगों पर अडिग रहीं महिलाएं

जगदलपुर। स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ मानी जाने वाली मितानिनों ने आज अपनी लंबित मांगों को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. सैकड़ों मितानिनों ने बैनर-पोस्टर लेकर शहर में मार्च किया और प्रशासन से उचित सम्मान राशि की मांग की. उनका कहना है कि वर्षों से सेवा देने के बावजूद उन्हें पर्याप्त वेतन और सुविधाएं नहीं मिल रही हैं.

प्रदर्शन के बाद मितानिनों ने जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपा और जल्द कार्रवाई की मांग रखी. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांगें नहीं मानी गईं, तो प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा. मितानिनों ने आरोप लगाया कि सरकार केवल घोषणाएं करती है, लेकिन ज़मीनी हकीकत कुछ और है.

इस प्रदर्शन में दूर-दराज़ की महिलाओं ने भी भाग लिया और एकजुटता दिखाई. रैली के दौरान महिलाओं ने स्वास्थ्य, पोषण और मातृ-शिशु सेवाओं में योगदान की याद दिलाई. स्थानीय संगठनों और आम लोगों ने भी मितानिनों के आंदोलन को नैतिक समर्थन दिया. यह आंदोलन महिला शक्ति की जागरूकता और संगठित संघर्ष का प्रतीक बनकर उभरा है.

बस्तर पर्यटन को मिला नया साधन, टैक्सी सेवा शुरू

जगदलपुर। बस्तर की खूबसूरती अब और करीब से देखने का मौका मिलेगा, क्योंकि पर्यटकों के लिए टैक्सी सेवा शुरू की गई है. प्रशासन और परिवहन विभाग की पहल से कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान और अन्य दर्शनीय स्थलों तक सुविधा पहुंचेगी. इस योजना के तहत पंजीकृत टैक्सी चालकों को प्रशिक्षित कर पर्यटन मार्ग पर लगाया जाएगा.

पर्यटन स्थलों की ओर सीधी पहुंच मिलने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा. टैक्सी चालकों को बस्तर के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक स्थलों की जानकारी दी जा रही है. इस सेवा से पर्यटकों की सुरक्षा, सुविधा और समय की बचत होगी.

स्थानीय व्यापारियों और होटल व्यवसायियों ने इस पहल का स्वागत किया है. नवविवाहित जोड़ों, स्कूल यात्राओं और विदेशी पर्यटकों के लिए यह एक आदर्श सेवा मानी जा रही है. अब तक पर्यटक लोकल साधनों के अभाव में कई स्थलों तक नहीं पहुंच पाते थे. यह कदम बस्तर को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर लाने की दिशा में बड़ा प्रयास है.

वूमन फॉर ट्री अभियान से गूंजा पर्यावरण संदेश

जगदलपुर। पर्यावरण बचाने के उद्देश्य से शहर में वूमन फॉर ट्री अभियान की शुरुआत हुई. इस अभियान में महिला जनप्रतिनिधियों, छात्राओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत मंत्री केदार कश्यप और विधायक किरन मुंडा ने पौधारोपण कर की. इस पहल के तहत 900 पौधे लगाए गए, जिनकी देखरेख की जिम्मेदारी भी महिलाओं ने ली.

महिलाओं ने यह संदेश दिया कि केवल सजावट नहीं, पर्यावरण संरक्षण में भी उनकी अहम भूमिका है. स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों और सार्वजनिक स्थानों पर पौधारोपण किया गया. अभियान के दौरान बच्चों को भी पौधों के महत्व और देखभाल के बारे में समझाया गया. स्थानीय प्रशासन ने अभियान को और विस्तार देने की बात कही. महिलाओं ने नारा दिया हर घर पेड़ लगाएंगे, पर्यावरण बचाएंगे. यह अभियान न केवल पर्यावरण के लिए बल्कि महिला सशक्तिकरण का भी प्रतीक बन गया.